24 C
Patna
Sunday, December 22, 2024

महिला क्रिकेट : दूसरे वनडे में भारत ने बांग्लादेश को हराया

मीरपुर। भारत ने जेमीमाह रोड्रिग्ज (86 रन, चार विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन और देविका वैद्य (तीन विकेट) की घातक गेंदबाज़ी की बदौलत बुधवार को दूसरे महिला एकदिवसीय मैच में बंगलादेश को 108 रन से रौंदकर तीन मैचों की शृंखला 1-1 से बराबर कर ली।

जेमीमाह और हरमनप्रीत कौर (52) के अर्द्धशतकों ने भारत को 50 ओवर में 228 रन तक पहुंचाया। इसके जवाब में मेज़बान बंगलादेश 120 रन पर ऑलआउट हो गई।

भारत की इस दमदार जीत के बाद वनडे सीरीज बराबरी पर खड़ी है और चैंपियन का फैसला शनिवार को तीसरे वनडे के बाद होगा।

पिछले मैच में भारत को चित्त करने वाली बंगलादेश टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, हालांकि इस बार भारतीय बल्लेबाज अधिक सूझ बूझ के साथ खेलते नज़र आए।

मारूफा अख़्तर ने प्रिया पूनिया को बोल्ड जबकि यस्तिका भाटिया को रनआउट किया लेकिन स्मृति मंधाना एक छोर पर खड़ी रहीं।

मंधाना ने शुरुआती ओवरों की मुश्किलों का सामना करते हुए 58 गेंद 36 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल रहे। पारी के 22वें ओवर में मंधाना का विकेट गिरने के बाद हरमनप्रीत और जेमीमाह ने मोर्चा संभाल लिया।

हरमनप्रीत और जेमीमाह के बीच चौथे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी हुई, जिसके बाद हरमनप्रीत को हाथ में चोट लगने के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा। हरमनप्रीत पारी की समाप्ति से पहले मैदान पर वापस लौटीं, हालांकि वापसी पर वह ज़्यादा रन नहीं बटोर सकीं और 88 गेंद पर 52 रन बनाकर आउट हो गईं। हरमनप्रीत की धैर्यवान पारी में तीन चौके शामिल रहे।

हरमनप्रीत के मैदान पर लौटने से पहले जेमीमाह और हरलीन देओल (36 गेंद, 25 रन) के बीच 58 रन की साझेदारी हो चुकी थी। अंतिम चार ओवरों में तेज़ रन बटोरने की कोशिश में भारत के चार विकेट गिरे, हालांकि टीम 228 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंच गई।

इस स्कोर तक पहुंचना बंगलादेश के लिए असंभव साबित हुआ। मेज़बान टीम पावरप्ले में दो विकेट गंवाकर सिर्फ 22 रन ही बना सकी। भारत ने पावरप्ले के बाद भी दबाव बनाना जारी रखा और स्नेह राणा ने लता मंडल को मात्र नौ रन पर पवेलियन लौटा दिया।

बंगलादेश के लिए फरगना हक़ और ऋतु मोनी ही सार्थक प्रदर्शन कर सके। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 68 रन जोड़े, जो मेज़बान टीम की एकमात्र अर्थपूर्ण साझेदारी थी।

फरगना 81 गेंद पर पांच चौकों की मदद से 47 रन बनाकर 29वें ओवर में आउट हुईं, जबकि ऋतु 46 गेंद पर तीन चौकों सहित 27 रन बनाकर 30वें ओवर में पवेलियन लौट गईं।

बंगलादेश 106 रन पर पांचवां विकेट गंवाकर मैच से पूरी तरह बाहर नहीं हुआ था, लेकिन इसके बाद उसकी पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। अपने अगले पांच विकेट मात्र 14 रन के अंदर गंवाकर बंगलादेश 120 रन पर सिमट गई।

जेमीमाह ने 3.1 ओवर में तीन रन के बदले चार विकेट चटकाकर बंगलादेश के पतन में सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया। देविका ने आठ ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि मेघना सिंह और स्नेह राणा को एक एक सफलता हासिल हुई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights