ब्रिजटाउन, 28 जून। ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में तीसरे दिन ही 159 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेला गया यह मुकाबला पूरी तरह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के नाम रहा, जिन्होंने दोनों पारियों में कैरेबियाई बल्लेबाजों की एक न चलने दी।
हेजलवुड की तबाही
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज को 301 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन जोश हेजलवुड ने जैसे ही गेंद संभाली, बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। उन्होंने केवल 12 ओवर में 43 रन देकर पांच विकेट झटके और वेस्टइंडीज की रीढ़ तोड़ दी। हेजलवुड की सटीक लाइन-लेंथ और स्विंग ने बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया।
वेस्टइंडीज की पारी 33.4 ओवर में 141 रन पर सिमट गई। टीम ने सिर्फ 86 रन तक अपने आठ विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद जस्टिन ग्रीव्स नाबाद 38 रन और तेज गेंदबाज शमार जोसेफ 44 रन, 4 छक्के ने नौवें विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी कर थोड़ी उम्मीद जगाई, लेकिन बाकी बल्लेबाज टिक नहीं पाए।
ऑस्ट्रेलिया की सधी हुई बल्लेबाजी
तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 92 रन से आगे शुरू की। टीम के लिए ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने बेहतरीन अर्धशतक लगाए। इन पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में कुल 310 रन बनाए और वेस्टइंडीज के सामने 301 रन का मुश्किल लक्ष्य रख दिया। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में कुल स्कोर 310 रन रहा, जिससे उन्हें पहली पारी में 10 रन से पिछड़ने के बावजूद 300 रन की निर्णायक बढ़त मिली।
पहली पारी का संघर्ष
इससे पहले मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 180 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में थोड़ी बढ़त लेते हुए 190 रन बनाए, लेकिन उनकी बढ़त का कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए बल्ले और गेंद दोनों से दबदबा बनाया।
तीन दिन में निपटा मुकाबला
टेस्ट क्रिकेट को अक्सर लंबा खेल माना जाता है, लेकिन यह मुकाबला तीन दिन में ही समाप्त हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजों के दम पर वेस्टइंडीज को कम स्कोर पर रोका, फिर दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी कर ठोस लक्ष्य खड़ा किया और अंत में गेंदबाजी से जीत दर्ज की।
अब नजर ग्रेनाडा पर
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला अब 3 जुलाई से ग्रेनाडा के सेंट जॉर्ज में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा होगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अजेय बढ़त बनाना चाहेगा।
स्कोरबोर्ड झलक
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 180 रन
वेस्टइंडीज पहली पारी 190 रन
ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी 310 रन
वेस्टइंडीज दूसरी पारी 141 रन
नतीजा ऑस्ट्रेलिया ने 159 रन से जीत दर्ज की
मैन ऑफ द मैच जोश हेजलवुड 5 विकेट
मुख्य खिलाड़ी
जोश हेजलवुड 12 ओवर में 5 विकेट
ट्रेविस हेड 61 रन
ब्यू वेबस्टर 63 रन
एलेक्स कैरी 65 रन
शमार जोसेफ 44 रन 4 छक्के
जस्टिन ग्रीव्स नाबाद 38 रन