भभुआ, 5 मार्च। कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित अमरेंद्र पान्डेय `टप्पू`स्मृति कैमूर जिला जूनियर क्रिकेट लीग में महाराणा प्रताप कॉलेज खेल प्रांगण में आज का मैच विनर क्रिकेट क्लब मोहनिया एवं स्टार क्रिकेट क्लब देवहलिया के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीत कर विनर ने पहले बैटिंग करते हुए अनुज कुमार के संकट के समय खेली गई शानदार 53 रन और नरेंद्र जडेजा 17 रन के साथ अन्य बल्लेबाजों की छोटी-छोटी पारियों की बदौलत 27 ओवर में 160 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
स्टार की ओर से अमन पाल, दानिश अंसारी, राधे को 2-2 विकेट और हिमांशु, विजय एवं मोहित ने 1-1 विकेट हासिल किया।
160 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टार की पूरी टीम 25.2 ओवर में 102 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसमें सर्वाधिक रन आर्यन शर्मा ने 25 रन और विजय ने 20 रनों की पारी खेली। जूनियर विनर की ओर से इश्तियाक ने तीन विकेट, माखन सिंह, अनुराग ने 2-2 विकेट और नरेंद्र जडेजा एवं प्रेम ने 1-1 विकेट लिया।
मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अनुज कुमार को चुना गया। मैच में अंपायरिंग हिमांशु सिह व शिवम कुमार और स्कोरिंग रिषि कुमार ने किया। इस दौरान संघ के संयुक्त सचिव प्रशांत सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह, प्रेमी भारती स्पोर्ट्स के सचिव श्याम सुंदर जायसवाल वह वैन्यू ईंचार्ज अरुण चौबे उपस्थित रहे।