रांची। लिटिल विंग्स बी डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में विल्स डायनामिक ने आर एस ए रेड को 81 रनों से हराया।
गोलचक्कर मैदान में खेले गए इस मैच में विल्स डायनामिक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 35 ओवरों में 5 विकेट खोकर 247 रन बनाए। राहुल ने 53, गौरव ने 50 तथा रुस्तम अली राजा ने 44 रनों की पारी खेली। सक्षम ने 48 रन देकर दो तथा सिब्ते और स्नेहल ने 1-1 विकेट प्राप्त किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर एस ए रेड की टीम 29 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 166 रनों पर सिमट गई। विजय ने 45, नवनीत ने 28 तथा अरमान और रूद्रास्क ने 19 19 रनों की पारी खेली।
रुस्तम अली राजा ने 27 रन देकर 3 विकेट तथा दीपक ने दो विकेट प्राप्त किए। विल्स डायनामिक ने यह मैच 81 रनों से जीत लिया।