कटिहार, 12 फरवरी। स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम में चल रही कटिहार जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में पूल ए के मैच में व्हाइट इलेवन ने रोमांचक जीत दर्ज की। व्हाइट इलेवन ने राइजिंग क्रिकेट क्लब को 2 रन से पराजित किया।
व्हाइट इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाये। व्हाइट इलेवन की तरफ से सचिन यादव ने 36 रन और विष्णु कुमार ने 36 रन बनाए। राइजिंग क्रिकेट क्लब की तरफ से सोनू चौधरी ने 3 विकेट और सुजीत कुमार ने 3 विकेट लिये।
163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग क्रिकेट क्लब की टीम 3 रनों से हार गई। राइजिंग क्रिकेट क्लब 27 ओवर में 10 विकेट खोकर 160 रन बना कर ऑल आउट हो गई। राइजिंग क्रिकेट क्लब की तरफ से राकेश ठाकुर ने सर्वाधिक 50 रन बनाए।
व्हाइट इलेवन की तरफ से अभिषेक झा ने 4 विकेट,सचिन यादव ने 2 विकेट और श्रेयांश सिंहा ने 2 विकेट लिए
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अभिषेक झा को दिया गया। निर्णायक के रूप में मो असद और अजीत सिंह रहे।
13 फरवरी का मैच सन्नी क्रिकेट एकेडमी और शांति भारती क्लब के बीच खेला जाएगा जिसकी जानकारी टूर्नामेंट कमेटी के सदस्य मुकेश कुमार यादव ने दी।