नवीन चंद्र
पटना। सुना है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में नये सचिव की खोज शुरू हो गई है। यह खबर बुधवार (10 जून, 2020) को पूरे बिहार क्रिकेट जगत और सोशल मीडिया पर छाई रही। इसके बाद से लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। इस खबर को हवा तब मिली जब यह पता चला कि क्रिकेट जगत के आधा दर्जन पूर्व व वर्तमान अधिकारियों का मिलन राजधानी पटना में हुआ और इसी मिलन के बाद नये सचिव समेत विभिन्न तरह की चर्चाएं शुरू हुई।
इस मिलन में विगत एक सप्ताह से चल रहे क्रिकेट को लेकर तरह-तरह सोच और बयानबाजी मुख्य रूप से चर्चा में रहा। इस दौरान लोग अपना-अपना उल्लू सीधा करने में लगे रहे ऐसी चर्चा में है। खबर तो यहां तक है कि एक बड़ी डील हुई जिसमें मुख्य रूप नये सचिव की खोज भी शामिल है और यह खोज मिलन के दौरान पूरी कर ली गई। इसके साथ ही चर्चा तो यह भी है कि इसमें कई प्रशासनिक पदों का बंटवारा भी हो गया।
लगातार यह चर्चा हो रही है कि आखिर में नये सचिव की खोज क्यों? क्या बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में सचिव का पद रिक्त हुआ है कि नहीं यह तो मिलन समारोह वाले पदाधिकारी ही ज्यादा जानते होंगे।
ऐसे भी निर्वाचित पदों पर खोज संवैधानिक परंपरा नहीं है। उसे भर जाने के लिए निर्वाचन ही एक तरीका है वह भी तब जब पद रिक्त होगा, लेकिन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में वर्तमान में ऐसा दिखता प्रतीत नहीं हो रहा है। तभी तो लोग कह रहे हैं कि बीसीए में नये सचिव की खोज काहे को हो रही भईया।