मधुबनी। मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के सचिव कालीचरण ने कहा कि कैसी चार सदस्यीय कमेटी। मधुबनी जिला क्रिकेट संघ की कमेटी तो पांच सितंबर 2020 को ही भंग हो चुकी है। संघ के उपाध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सारे डाक्यूमेंटस प्रस्तुत करते हुए कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने मधुबनी में क्रिकेट संचालन के लिए हमें अधिकृत किया है और मैं उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभा रहा हूं। उन्होंने कहा कि तरह-तरह की धमकियां हमें और हमारे टीम के खिलाड़ियों को मिल रही है पर हम डरने वाले नहीं है।














