लंदन। मिचेल एंटोनियों के पांच मैचों में सातवें गोल की मदद से वेस्ट हैम ने इंग्लिश प्रीमियर लीग मैच में वाटफोर्ड को 3-1 से हराकर अपने लिये एक और सत्र सुनिश्चित किया।
इस हार से वाटफोर्ड की टीम के सामने रेलीगेशन की समस्या खड़ी हो गयी है जो रेलीगेट होने से केवल तीन अंक ऊपर है। वेस्ट हैम की टीम ने 36 मिनट में आक्रामक खेल दिखाते हुए तीन गोल दाग दिये, जिससे टीम रेलीगेट होने से छह अंक ऊपर पहुंच गयी है। एंटोनियो ने छठे मिनट में टीम के लिये पहला गोल किया। फिर थामस सोयेसेक ने बढ़त दोगुनी कर दी। 36वें मिनट में डेकलान राइस ने इसे 3-0 कर दिया।
वाटफोर्ड को हरा वेस्ट हैम का प्रीमियर लीग में सुरक्षित स्थान पर
19
previous post