बेतिया, 4 मार्च। पश्चिम चंपारण क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट लीग के अंतर्गत खेले गए मैचों में महाराजा क्रिकेट क्लब और मोनार्क क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की।
महाराजा 5 विकेट से जीता
पश्चिम चंपारण जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में आज पहला मैच बेतिया क्रिकेट क्लब और महाराजा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। बेतिया के कप्तान विशाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कप्तान विशाल के 34 रन के सहारे 98 रनों का स्कोर पर आउट हो गई। महाराजा के गेंदबाज सुल्तान 3/24 रन और नूरान ने 3/13 रन देकर लिया। जवाब में खेलने उतरी महाराजा क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए मैच 5 विकेट से जीत लिया। शहबाज ने 27 और कामरान ने 19 रन का योगदान दिया। बेतिया क्रिकेट क्लब की ओर से विशाल और रिजवान ने 2 दो-दो विकेट लिया।
मोनार्क 18 रनों से विजयी
दूसरे मुकाबले में मोनार्क के कप्तान ओम कुमार सिंह ने टॉस जीतकर बल्ले बल्लेबाजी का निर्णय किया। ओपनर ओम कुमार सिंह ने 29 रन, आकाश कुमार ने 36, आफताब आलम ने 35 रन बनाए। मोनार्क क्रिकेट क्लब ने 175 रनों का लक्ष्य दिया। फिरोज इलेवन की ओर से दिनेश, नितिन, अभिनंदन ने दो और चंद्रकांत ने दो विकेट लिए।
जवाब में खेलने उतरी पर फिरोज इलेवन की टीम 157 पर आउट हो गई। मोनार्क की ओर से आफताब, नितिन, सूर्य ने दो, आकाश ने दो और अभिषेक ने दो विकेट लिए। इस तरह मोनार्क क्लब ने इस मुकाबले को 18 रनों से जीत लिया। कल का मुकाबला द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब बेतिया और इलेवन स्टार लोरिया और दूसरा मैच डायनेमिक क्रिकेट क्लब बेतिया और मोनार्क क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।