13 C
Patna
Wednesday, December 18, 2024

Saran Players League के उद्घाटन मैच में डब्लूसीए छपरा जीता

सारण खेल महोत्सव के बैनर तले सारण प्लेयर्स लीग का दूसरा संस्मरण का शुभारंभ 17 दिसंबर यानी मंगलवार को राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा में हुआ। पहले मैच में डब्लूसीए छपरा ने दहियावां लायंस की टीम को छह विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दहियावां लायंस की टीम डब्लूसीए के मयंक मृणाल की घातक गेंदबाजी के कारण मात्र 80 रन पर ढेर हो गई।

इस लक्ष्य को डब्लूसीए छपरा ने मात्र 15.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। मयंक मृणाल को उनके उत्कृष्ट गेंदबाजी के कारण मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार समाजसेवी दिलीप चौरसिया के हाथो दिया गया।

इसके पूर्व जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के कुलपति प्रमेन्द्र वाजपेयी ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में इस आयोजन के लिए सारण फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से ही समाज की प्रतिभा निखरती है और समाज में बेहतर खिलाड़ी पैदा लेते हैं।

उन्होंने कहा कि जय प्रकाश विश्वविद्यालय खेलों के विकास के लिए लगातार न सिर्फ प्रयास कर रहा है बल्कि विश्वविद्यालय कैम्पस में खेलों की सुविधाओं का विकास भी कर रहा है। उन्होने आशा जतायी कि अगले वर्ष से यह सारण खेल महोत्सव विश्वविद्यालय कैम्पस में ही बेहतर सुविधाओं के साथ हो पाएगा।

इस अवसर पर आयोजक एवं सारण फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि इस आयोजन में छपरा की जनता का जैसा समर्थन मिल रहा है उससे अधिक से अधिक ऐसे आयोजन किये जाने चाहिए। इस अवसर पर सारण क्रिकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष अनु सिंह, सचिव चन्दन शर्मा, विभूति नारायण शर्मा, सुरेश प्रसाद सिंह, संजय सिंह, सुशील सिंह, अजय गुप्ता , रवि राय, मनन राय, सुनील कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights