31 C
Patna
Sunday, September 8, 2024

World Athletics Championships में वारहोम की खिताबी हैट्रिक

  • 400 मीटर बाधा दौड़ में जीता यह पदक
  • पोल वॉल्ट के खिलाड़ियों ने फिर साझा किया स्वर्ण

बुडापेस्ट, 24 अगस्त। विश्व में बाधा दौड़ के सबसे तेज धावक कार्स्टन वारहोम ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में खिताबी हैट्रिक पूरी की जबकि पोल वॉल्ट में शीर्ष पर रहने वाले दोनों खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक साझा करके तोक्यो ओलंपिक की यादें ताजा की।

नॉर्वे के वारहोम ने पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ में 46.89 सेकंड का समय लेकर विश्व चैंपियनशिप में अपना तीसरा स्वर्ण पदक जीता। इसके बाद उन्होंने हमेशा की तरह वाइकिंग हॉर्न बचाकर जीत का जश्न मनाया। उन्होंने ब्रिटिश वर्जिन द्वीप समूह के रजत पदक विजेता क्यारोन मैकमास्टर को तीन कदम और .45 सेकंड से पीछे छोड़ा।

इससे पहले अमेरिका की पोल वॉल्टर्स केटी मून और ऑस्ट्रेलिया की नीना कैनेडी ने टाई ब्रेकर में कूद लगाने की बजाय स्वर्ण पदक साझा करने का फैसला किया। इन दोनों खिलाड़ियों ने 4.95 मीटर के तीन प्रयासों में असफल रहने के बाद यह फैसला किया। कैनेडी ने कहा कि हम लंबे समय से मित्र हैं, इसलिए यह खास है।

टोक्यो ओलंपिक में मुताज़ बार्शिम (कतर) और जियानमार्को ताम्बरी (इटली) ने ऊंची कूद में स्वर्ण पदक साझा करने का फैसला करके खेल भावना का परिचय दिया था जिसकी विश्व चैंपियनशिप में पुनरावृति हुई। ब्रिटेन के जोश केर ने नॉर्वे के खिताब के प्रबल दावेदार जैकब इंगेब्रिग्त्सेन को पीछे छोड़ कर पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ जीती।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights