मोहनियां, 24 जनवरी। स्थानीय महाराणा प्रताप कॉलेज स्टेडियम में आयोजित कैमूर जिला जूनियर क्रिकेट सुपर लीग के अंतर्गत एक रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें विजन यूथ क्रिकेट क्लब ने विजन क्रिकेट क्लब को 2 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
विजन क्रिकेट क्लब की पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विजन क्रिकेट क्लब की टीम 26.1 ओवर में 152 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से आकाश सहनी ने 37 रन, अयान सिंह ने 32 रन, अंशू आर्या ने 29 रन, जबकि आर्सलान खान और शिवम ने 18-18 रन का योगदान दिया। विजन यूथ की गेंदबाजी में कप्तान वसीम अख्तर, अंकित कुमार और इकबाल अहमद ने 2-2 विकेट झटके, जबकि सुधांशु रंजन और मनीष कुमार को 1-1 सफलता मिली।
विजन यूथ क्रिकेट क्लब की पारी का हाल
152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विजन युथ क्रिकेट क्लब की टीम ने कड़े मुकाबले में 27.4 ओवर में 8 विकेट खोकर 155 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। टीम की जीत में विकेटकीपर कृष राज ने 31 रन, कप्तान वसीम अख्तर ने 29 रन, मनीष कुमार ने 27 रन और संदीप ने 10 रन का योगदान दिया। विजन क्रिकेट क्लब की ओर से सुमंत पटेल और आर्सलान खान ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि रित्विक भारद्वाज और कृष कुमार को 1-1 विकेट मिला।
प्लेयर ऑफ द मैच
मैच में ऑलराउंड शानदार प्रदर्शन के लिए मनीष कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार पूर्व टूर्नामेंट कमिटी सदस्य रविशंकर वर्मा द्वारा प्रदान किया गया।
आगामी मुकाबला
गणतंत्र दिवस समारोह के कारण टूर्नामेंट में दो दिन का अवकाश रहेगा। इसके बाद मंगलवार को सब-जूनियर क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला भारतीय दीव क्रिकेट क्लब और कैमूर क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जाएगा।