पटना। मजेस्टिक कंस्ट्रक्शंस एंड डेवलपर्स प्रा. लि. पटना के तत्वावधान में विष्णुदेव बाबू मेमोरियल प्राइजमनी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट आगामी 12 मार्च से सहरसा के एमएलटी कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी आयोजन अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी और इन टीमों की ओर से कई रणजी प्लेयर आशुतोष अमन, बाबुल कुमार, विकास रंजन, मंगल महरौर, शशीम राठौर समेत कई दिग्गज खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरते नजर आयेंगे। मैच नॉक आउट पद्धति पर खेला जायेगा। फाइनल मुकाबला 16 मार्च को खेला जायेगा।
उन्होंने बताया कि विजेता टीम को 51,000 रुपए और उपविजेता टीम को 25,000 रुपए नकद पुरस्कार के अलावा चमचमाती ट्रॉफी सहित अन्य पुरस्कार दिये जायेंगे। मैन ऑफ द टूर्नामेंट को 2500 रुपए नकद पुरस्कार और प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच को एक हजार रुपए नकद पुरस्कार के अलावा ट्रॉफी दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि रौशन सिंह धौनी को आयोजन सचिव बनाया गया और उनके दिशा-निर्देश में सारी तैयारियां की जा रही हैं। टूर्नामेंट सहरसा जिला क्रिकेट संघ और बिहार क्रिकेट संघ से पंजीकृत किया गया है।
विष्णुदेव बाबू आयोजन अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के पिता और रणजी प्लेयर शशीम राठौर के दादा थे। उन्होंने सहरसा कॉलेज में नौकरी की और अपने जीवनकाल में सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। खेल के प्रति उनका गहरा लगाव था।