Wednesday, April 30, 2025
Home Slider Virat Kohli को गया था फोन, पर ठुकरा दिया 100वें टेस्ट में कप्तानी का ऑफर

Virat Kohli को गया था फोन, पर ठुकरा दिया 100वें टेस्ट में कप्तानी का ऑफर

by Khel Dhaba
0 comment

विराट कोहली (Virat Kohli) द्वारा टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं। अलग-अलग तरह की चर्चाएं क्रिकेट जगत में तैर रही हैं। खबर है कि कोहली चाहते तो फरवरी के अंत में श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

Under 19 world cup cricket में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराया

हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सीनियर अधिकारी ने शुक्रवार को कोहली को फोन कर उन्हें कप्तान के रूप में विदाई मैच बेंगलुरु में खेलने की पेशकश की थी, जब कोहली ने बोर्ड को कप्तानी छोड़ने के फैसले के बारे में बताया था।

बोर्ड अधिकारी का कहना है कि कोहली ने बतौर कप्तान विदाई मैच खेलने से इनकार कर दिया। विराट ने कहा कि एक मैच से कोई फर्क नहीं पड़ता। कोहली ने अपनी कप्तानी का अंत हार के साथ किया।

भारतीय टीम अगले महीने श्रीलंका की मेजबानी करेगी। श्रीलंकाई टीम भारत दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरू में खेला जाएगा जो कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा।

ODI series में आयरलैंड की वेस्टइंडीज पर ऐतिहासिक जीत

इससे पहले महेंद्र सिंह धौनी ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ के बाद कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। धौनी ने 90 टेस्ट मैच खेले।

कोहली ने जब टेस्ट कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया तो उन्होंने खासतौर पर धौनी को भी थैंक्यू कहा, जिन्होंने उनमें बतौर कप्तान विश्वास जताया।

विराट के फैसले ने भले ही बहुतों को चौंकाया हो, मगर पिछले कुछ महीनों के घटनाक्रम से ऐसे ही आसार बन रहे थे।

आईसीसी वर्ल्‍ड टी-20 से शर्मनाक विदाई के बाद विराट का सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्‍तानी छोड़ना पहली कड़ी थी। फिर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वनडे की कप्‍तानी से विराट को हटाकर साफ कर दिया कि ‘बॉस’ कौन है।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights