दुबई, 10 दिसंबर। आईसीसी एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर दमदार वापसी करते हुए दूसरे स्थान पर जगह बना ली है। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अब भी 781 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं।
कोहली ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 302 रन बनाए थे और वे मैन ऑफ द सीरीज चुने गए थे। इसी प्रदर्शन की बदौलत वह दो स्थान ऊपर चढ़कर अब 773 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं। कोहली विशाखापत्तनम में खेले गए आखिरी वनडे में नाबाद 65 रन बनाकर रोहित शर्मा से सिर्फ 8 अंक पीछे रह गए हैं।
गिल टॉप-5 में बरकरार, राहुल ने बढ़त बनाई
शुभमन गिल चोट की वजह से सीरीज़ में हिस्सा नहीं ले पाए, इसके बावजूद वह पाचवें स्थान पर अपनी जगह बनाए हुए हैं। वहीं उनकी गैरमौजूदगी में कप्तानी करने वाले केएल राहुल दो स्थान ऊपर उठकर अब 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में भी भारत का दबदबा
भारत के बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को भी तीन स्थान का फायदा हुआ है और वह वनडे गेंदबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्कराम और तेंबा बावुमा भी अपने अच्छे प्रदर्शन के चलते रैंकिंग में ऊपर उठे हैं।
टी20 रैंकिंग में भारतीय तिकड़ी का प्रभाव
कटक में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 101 रन की बड़ी जीत के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भी भारतीय खिलाड़ियों की स्थिति बेहतर हुई है। अक्षर पटेल दो स्थान ऊपर उठकर 13वें स्थान पर, अर्शदीप सिंह तीन स्थान ऊपर उठकर 20वें स्थान पर, जसप्रीत बुमराह छह स्थान ऊपर उठकर 25वें स्थान पर पहुंच गए हैं
टेस्ट रैंकिंग में यशस्वी शीर्ष भारतीय बल्लेबाज
टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में यशस्वी जायसवाल आठवें स्थान पर शीर्ष भारतीय बल्लेबाज बने हुए हैं। गिल और ऋषभ पंत एक-एक स्थान ऊपर बढ़कर क्रमशः 11वें और 13वें स्थान पर हैं। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर मजबूती से कायम हैं। मोहम्मद सिराज, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव को भी एक-एक स्थान का फायदा हुआ है।
स्टार्क टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर
इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क तीन स्थान की छलांग लगाकर टेस्ट गेंदबाजों में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने दो मैचों में 18 विकेट चटकाए और लगातार दो बार मैन ऑफ द मैच चुने गए।