पटना, 24 मार्च, 2023। आगामी 25 मार्च से स्थानीय शाखा मैदान पर वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में विमला देवी मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी के हेड कोच संतोष कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के मुकाबले लीग कम नॉक आउट आधार पर खेले जायेंगे। कुल 6 टीमों को इंट्री दी जायेगी। उन्होंने कहा कि मैच 25-25 ओवर के खेले जायेंगे।
इस टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा प्लेयरों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जायेगा। साथ ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर समेत कई पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही उदीयमान खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
मैचों के कार्यक्रम
25 मार्च : बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी बनाम एसकेपुरी क्रिकेट एकेडमी
वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी बनाम आई
26 मार्च : एसकेपी बनाम हैप्पी हाईस्कूल, ईएसपीएन बनाम आई
27 मार्च : बसावन पार्क सीए बनाम हैप्पी हाईस्कूल, वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी बनाम ईएसपीएन
29 मार्च : फाइनल