पटना, 7 नवंबर। ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी ने विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। एक अन्य प्री क्वार्टरफाइनल में 22 यार्ड्स क्रिकेट एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एसपीसीए टीम को 66 रन से मात देकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
पहला मैच
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ग्राउंड पर चल रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए मैच में ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी को 20.4 ओवर में 104 रन पर ऑल आउट कर दिया।
अंशुमान कुमार ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 5 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं शुभम शर्मा ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी की ओर से अतिरिक्त के सहारे 50 रन बने।
अमन और आयुष की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करते हुए ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी ने 13.3 ओवर में 109 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
अमन कुमार ने तूफानी 37 रन (25 गेंद, 6 चौके, 1 छक्का) की पारी खेली, जबकि आयुष रंजन ने केवल 12 गेंदों में 23 रन जड़ दिए।
दोनों बल्लेबाजों की साझेदारी ने टीम को आसानी से जीत दिलाई।
मैच के हीरो: अंशुमान कुमार
ईशान क्रिकेट एकेडमी को अंशुमान कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 20.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 104 रन, रोहन सिंह 10, शरद सिंह 22, सुभांशु कुमार 11, अतिरिक्त 50, श्लोक सिन्हा 1/19, अंशुमान कुमार 4/22, शिवम 1/18, विराट वैभव 1/19
ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी : 13.3 ओवर में चार विकेट पर 109 रन, अमन कुमार नाबाद 37, आदित्य राज 15, आयुष रंजन नाबाद 23, अतिरिक्त 25, शुभम शर्मा 3/16, हार्दिक कात्यान 1/18.

दूसरा मैच
पहले बल्लेबाजी कर 22 यार्ड्स ने बनाए 146 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 22 यार्ड्स टीम ने 15.4 ओवर में 146 रन बनाकर दमदार स्कोर खड़ा किया।
टीम की ओर से रोहित राज ने 39 रन (25 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का), उज्ज्वल यादव ने 25 रन (21 गेंद) और कप्तान अविनाश कुमार ने नाबाद 23 रन (13 गेंद, 5 चौके) की तेज़ पारी खेली। टीम को 35 अतिरिक्त रनों का भी लाभ मिला।
एसपीएसए की गेंदबाजी में शान गोस्वामी चमके
एसपीएसए की ओर से शान गोस्वामी ने सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 5 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट झटके।
दिवाकर चौहान और हिमांशु कुमार ने 2-2 विकेट हासिल किए, लेकिन बाकी गेंदबाज रन रोकने में असफल रहे।
एसपीएसए की पारी 80 रन पर सिमटी
लक्ष्य का पीछा करते हुए एसपीएसए की टीम 16.2 ओवर में मात्र 80 रन पर ढेर हो गई। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और केवल कप्तान अर्णव कुमार (4 रन) और रोहित कुमार (11 रन) ही थोड़ी देर टिक सके। टीम की ओर से 35 वाइड गेंदों के रूप में अतिरिक्त रन तो मिले, पर बल्लेबाज कोई साझेदारी नहीं बना पाए।
22 यार्ड्स की गेंदबाजी रही दमदार
22 यार्ड्स की ओर से कप्तान अविनाश कुमार ने 3.2 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
वहीं सुमित कुमार ने 3 ओवर में केवल 6 रन देकर 3 विकेट झटके और उज्ज्वल यादव ने 4 ओवर में 2 विकेट लेकर एसपीएसए की पारी को समेट दिया।
प्लेयर ऑफ द मैच: सुमित कुमार
शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए सुमित कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ 22 यार्ड्स क्रिकेट एकेडमी ने टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
संक्षिप्त स्कोर
22 याड्र्स : 15.4 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन, रोहित राज 39, उज्ज्वल यादव 25, सुमित कुमार 19, अविनाश कुमार नाबाद 23, अतिरिक्त 35, शान गोस्वामी 3/32, दिवाकर चौहान 2/24, हिमांशु कुमार 2/33, अर्णव कुमार 1/24.
एसपीसीए : 16.2 ओवर में 80 रन, रोहित कुमार 11, हिमांशु कुमार 10, अतिरिक्त 39, अविनाश 3/19, उज्ज्वल यादव 2/20, लक्की 1/23, सुमित कुमार 3/6