19 C
Patna
Saturday, November 23, 2024

लातेहार प्रीमियर लीग में विकास कुमार पांडेय की धांसू बैटिंग, रॉयल्स व जाबांज जीते

लातेहार। लातेहार जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित लातेहार प्रीमियर क्रिकेट लीग में लातेहार रॉयल्स और लातेहार जाबांज ने जीत हासिल की।

लातेहार रॉयल्स ने लातेहार फाइटर को 32 रन से पराजित किया। इस मैच के हीरो रहे विकास कुमार पांडेय जिन्होंने 116 रनों की शानदार बैटिंग की।  

दूसरे मैच में लातेहार जाबांज ने लातेहार सुपर किंग को 43 रनों से हराया।

पहला मैच

लातेहार रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 4 विकेट खोकर 193 रन बनाए। विकास कुमार पांडेय ने 65 गेंद में 116 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। अतुल रंजन तथा शिव चौधरी ने 21 -21 रन का योगदान किया।

लातेहार फाइटर की ओर से राकेश ने 3 तथा तन्मय ने 1 विकेट चटकाए।

लक्ष्य की पीछा करने उतरी लातेहार फाइटर की टीम 162 रन पर ढेर हो गयी। अजय साहू ने 80 रन का योगदान दिया।

लातेहार रॉयल्स की ओर से अतुल रंजन ने 3 ,मिथलेश , प्रभात , नीतीश ने 2 -2 विकेट चटकाए । लातेहार रॉयल्स के विकास कुमार पांडेय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शिक्षक अरुण कुमार सिंह द्वारा दिया गया।

दूसरा मैच
लातेहार सुपरकिंग तथा लातेहार जांबाज के बीच खेला गया। लातेहार जांबाज ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 6 विकेट खोकर 149 रन बनाए। जयदेव तथा निखिल ने 26 -26 रन का योगदान दिया। लातेहार सुपर किंग की ओर से तौफीक ने 2, अभिषेक, आयुष तथा अक्षय ने एक एक विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लातेहर सुपरकिंग की टीम महज 106 रन पर पूरी टीम ढेर हो गयी। संस्कार ने 26 तथा श्रवण महली ने 20 रन का योगदान दिया।

लातेहार फाइटर की ओर से अर्पित 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने, जिन्हें व्यवसायी पवन कुमार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मौके पर संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह, शैलेश कुमार, मुकेश सोनी समेत कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights