पटना, 6 दिसंबर। वीरांगण क्रिकेट एकेडमी पुणे में चल रहे विजय मर्चेन्ट अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में युवराज (57 रन) और अभिषेक (चार विकेट) के शानदार खेल की बदौलत बिहार की टीम पहले दिन अपनी स्थिति मजबूत कर रखी है। पहली पारी के आधार पर बिहार अभी 137 रन से आगे है।
बड़ौदा के खिलाफ खेले जा रहे मैच में टॉस जीतकर बड़ौदा ने बिहार को बैटिंग का न्योता दिया। पहली पारी में बिहार की टीम 62.1 ओवर में 212 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बिहार की ओर से युवराज ने 57 रन, गणेश चौहान ने 43 रन, धनंजय कुमार सिंह ने 34 रन, स्वेताभ ने 28 रन, आदर्श सिन्हा और मोहित कुमार 14-14 रन, प्रिंस कुमार 7 रन और इरफान आलम एक रन बनाकर आउट हुए। बड़ौदा की ओर से हर्ष और काविर ने 3-3 विकेट, तथा ध्रुवाल, विवेक और निलय ने 1-1 विकेट लिए।
बड़ौदा की टीम के पहले दिन की खेल समाप्ति तक छ्ह विकेट 75 रन बनाये है। महिमना, आदित्या बिना खाता खोले आउट हो गए, जबकि निलय पटेल 18 रन, ध्रुवाल 4 रन, प्रियान्शु 1 रन और राव खुश 17 रन बनाकर आउट हुए, जबकि युग 31 रन बनाकर नाबाद है। बिहार की ओर से 19 रन देकर चार, कुमार शान ने 14 रन देकर 1 विकेट चटकाये।