पटना। राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में कल से विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का मुकाबला खेला जायेगा। आमने-सामने होंगे दो पड़ोसी राज्य बिहार और झारखंड। झारखंड की टीम की कमान बिहार के हर्षदेव गौतम के पास है और पटना के ही मोइनुल हक स्टेडियम में चलने वाले क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना में अभ्यास करते हैं।
बिहार ने अभी तक चार मुकाबले खेले हैं जिसमें दो में जीत हासिल हुई है। एक मैच में ओड़िशा से हार मिली है। बंगाल से मुकाबला ड्रॉ हुआ था। झारखंड ने भी चार मैच खेले हैं जिसमें बंगाल और त्रिपुरा से उसे जीत मिली है। ओड़िशा केखिलाफ मैच का कोई परिणाम नहीं निकला जबकि असम से ड्रॉ रहा।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार इस मैच के सफल संचालन के लिए बीसीसीआई के द्वारा मैच रेफरी अल्ताफ मर्चेंट, अम्पायर केयूर केलकर और राकेश, ऑनलाइन स्कोरर अनंदमोय एच, मैनुअल स्कोरर-अंशु किरण (बिहार), वीडियो एनालिस्ट सीनियर : अमित कुमार, वीडियो एनालिस्ट जूनियर: ए के चन्दन (बिहार) को नियुक्त किया गया है।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा इस मैच के लिए आशीष कुमार को एंटी करप्शन ऑफिसर, अमित कुमार को मैच रेफरी और बीसीसीआई अधिकारीयों सहित मैच का कोर्डिनेटर, आशीष कुमार सिन्हा को चतुर्थ अम्पायर सह कोर्डिनेटर, राजू राय को लाइजनिंग ऑफिसर, रणजीत बादल साह को झारखंड टीम का लोकल मैनेजर, डी के पाल को बिहार टीम का लोकल मैनेजर बनाया गया है। मंगलवार को दोनों टीमों ने उर्जा स्टेडियम में जमकर प्रेक्टिस किया।
झारखंड टीम इस प्रकार है:
शिखर मोहन, आफरीद राजा अंसारी, शाहीब रिज़वी, कुमार सुबरन, अभिनव कुमार, हिमांशु द्विवेदी, अंकित राज सिंह, हर्ष देव गौतम (कप्तान), सूरज नायक, अंशु कुमार सिंह, आशीष चौबे, रिशु सिंह चौहान, गोल्डी शर्मा, रामाधीश प्रसाद, विनायक साव। कोच: दीपक कुमार, कोच : रतन कुमार, ट्रेनर :अनितेश कुमार, फिजियो : अखिलेश कुमार।
बिहार टीम इस प्रकार है
रौशन कुमार सिंह, यशराज सिंह, राजपाल चौधरी, रौशन कुमार, ओम जी राज, दीपेश कुमार गुप्ता, अनिमेष कुमार, श्रीनिवास कुमार, हर्षित आनंद (विकेट कीपर), आदित्य राज (कप्तान),बादल कनुजिया, वाशुदेव सिंह, सौरभ कुमार, आदित्या अनिल राज, अभिषेक आनंद। मैनेजर : मनीष आनंद,कोच-अली राशिद, सहायक कोच : आलोक कुमार, ट्रेनर-देवेश चन्द्र , फिजियो : रवि गोस्वामी।