पटना। विजय मर्चेंट ट्रॉफी Under-16 क्रिकेट टूर्नामेंट (VIJAY MERCHANT TROPHY 2019-20) में बिहार ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। बिहार ने त्रिपुरा को 9 विकेट से हराया। इस मैच के हीरो कप्तान आदित्य राज, हर्षित आनंद, अभिषेक आनंद रहे। आदित्य राज ने कुल 11 विकेट चटकाये। हर्षित आनंद ने 102 रनों की शानदार खेली। अभिषेक आनंद ने दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाये।
बिहार ने पहली पारी में 302 रन और दूसरी पारी में एक विकेट 51 रन बनाये। त्रिपुरा की पहली पारी में 184 रन और दूसरी पारी में 165 रन बनाये। बिहार को जीत के लिए त्रिपुरा से 48 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उसने दूसरी पारी में एक विकेट पर 51 रन बना कर हासिल कर लिये। बिहार ने कुल चार मैच खेले हैं जिसमें एक हार और एक ड्रॉ हासिल हुआ है। दो मैचों में बिहार ने जीत हासिल की है। बिहार का अगला मैच 6 नवंबर से झारखंड के खिलाफ पटना के ऊर्जा स्टेडियम में खेला जायेगा।
मैच के तीसरे दिन बिहार ने 8 विकेट पर 296 रनों से आगे खेलना शुरू किया और छह रन जोड़कर पूरी टीम 302 रनों पर ऑल आउट हो गई। त्रिपुरा को दूसरी पारी में भी बिहारी गेंदबाजों में ज्यादा बढ़त लेने का मौका नहीं दिया। पहली पारी की तरह ही दूसरी पारी में भी विकेट चटकाने की शुरुआत की। इसके बाद अभिषेक आनंद और आदित्य राज ने मिल कर त्रिपुरा की पारी को 165 रनों पर समेट दिया। नवरुण ने 37, सयान ने 13, दुर्लभ ने 13, दिपांतु ने 39, अब्दुल ने 24 रन बनाये। बिहार की ओर से अभिषेक आनंद ने 12 रन देकर पांच, आदित्य राज ने 54 रन देकर 4 और राजपाल चौधरी ने 26 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
बिहार को जीत के लिए 48 रनों का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य को बिहार ने 12.1 ओवर में विकेट पर 51 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। यशराज सिंह ने नाबाद 21 रन और अभिषेक आनंद ने नाबाद 17 रन बनाये। राजपाल चौधरी ने 8 रन बनाये।
बिहार टीम की इस जीत पर अंतराष्ट्रीय कोच अधिकारी मदन मोहन प्रसाद, सुनील रोहित, पीडीसीए के संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह, बीसीसीआई पिच क्यूरेटर राजू वाल्श, वरीय क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती, मीडिया कमेटी के चेयरमैन संजीव कुमार मिश्र, वाईएमसीसी क्लब के अध्यक्ष के रहबर आबदीन, रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर पवन कुमार, राष्ट्रीय क्रिकेटर रुपक कुमार, कोच संतोष कुमार चैपल, डॉ मुकेश कुमार सिंह, सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव संतोष तिवारी, कृष्णा पटेल ने बधाई दी है।