पटना। बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में बंगाल के खिलाफ खेले जा रहे मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को बिहार की पहली पारी 236 रनों पर सिमट गई। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बंगाल ने अपनी पहली पारी में उदित के अर्धशतक की बदौलत 4 विकेट पर 165 रन बना लिया है। बंगाल अभी अभी बिहार की पहली पारी के स्कोर से 71 पीछे है। कल मैच का अंतिम दिन है।
[URIS id=42542]
पहले दिन के पांच विकेट पर 159 रन से आगे खेलते हुए बिहार की टीम दूसरे दिन 236 रन पर आल आउट हो गयी। अनिमेष 56 रन बनाकर आउट हुए जबकि अभिषेक ने 65 रनों की शानदार पारी खेल कर अपना विकेट गवांया। बिहार की और से शुभम ने शून्य, आदित्य राज ने 12 , वासुदेव ने 2 रन बनाये। आदित्य अनिल राज तीन रन बनाकर नॉट आउट रहे। बंगाल की ओर सिद्धार्थ सिंह ने 5, युद्धजीत ने 3 और फैसल ने 2 विकेट लिये।
[URIS id=42536]
पहली पारी खेलने उतरी बंगाल की टीम दूसरे दिन का मैच समाप्त होने तक 4 विकेट पर 165 रन बना चुकी है। बंगाल की ओर से शयन डे ने 36, अनस खान ने 8, पीयूष ने11, पवित चंडोक 7 रन बनाये। उदित 61 और शुभम 42 पर खेल रहे हैं। बिहार की ओर से वाशुदेव और अभिषेक ने 2- 2 विकेट लिये।