पटना। बिहार के शकीबुल गणि के शतक पर मिजोरम के उदय कौल का शतक भारी पड़ गया और विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप के मैच में मिजोरम ने बिहार सात विकेट से पराजित किया।
जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस मिजोरम ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए बिहार ने शकीबुल गणि (114 रन) और शशीम राठौर (43 रन) की शानदार बैटिंग की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 222 रन बनाये। बिहार की ओर से मंगल महरौर ने 4, बिपिन सौरभ ने 6, बाबुल कुमार ने 0, लखन राजा ने 8, कप्तान आशुतोष अमन ने 19,रिषभ राज ने 6, शिवम एस कुमार ने नाबाद 6 और अभिजीत साकेत ने नाबाद 4 रन बनाये।
जवाब में मिजोरम ने उदय कौल (नाबाद 121 रन) और थानखुमा (नाबाद 43 रन) की शानदार बैटिंग की बदौलत 47.4 ओवर में तीन विकेट पर 223 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अमाती ने 29 और तरुवर कोहली ने 19 रन बनाये।
बिहार की ओर मलय राज ने 40 रन देकर 1,शशीम राठौर ने 47 रन देकर 1 विकेट चटकाये। शशीम राठौर ने तरुवर कोहली को रन आउट किया।

