पटना। जयपुर में चल रहे विजय हजारे एकदिवसीय टूर्नामेंट की टीम में छह खिलाडी को बदलने का निर्णय वरीय चयन समिति (पुरुष वर्ग) के चेयरमैन ज़िशानुल यकीन के द्वारा लिया गया। केशव कुमार, समर कादरी, रोहन कुमार सिंह, कमलेश कुमार सिंह, विकास रंजन और कुमार आदित्य को वापस बुला लिया गया है। इनकी जगह शकीबुल गनी, शिवम एस कुमार, शशि शेखर, विपुल कृष्णा, सरफराज और चिरंजीवी को भेजा जा रहा है। सभी खिलाड़ियों को पांच अक्टूबर को पटना में रिपोर्ट करने को कहा गया है।