अहमदाबाद। तेज गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद निकिन जोस की अर्धशतकीय पारी की मदद से कर्नाटक ने शनिवार को यहां कम स्कोर वाले मैच में झारखंड को पांच विकेट से शिकस्त देकर विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। कर्नाटक के अलावा जम्मू-कश्मीर और उत्तरप्रदेश क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की की है।
Vijay Hazare Trophy : पांच विकेट से जीता कर्नाटक
तेज गेंदबाज रोनित मोरे, विद्वत कावेरप्पा और एम वेंकटेश के तीन-तीन विकेट लिए जिससे झारखंड की टीम 47.1 ओवर में 187 रन पर आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्नाटक की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही, लेकिन जोस के नाबाद 63 रन और रवि कुमार समर्थ के 53 रन की मदद से वह 40.5 ओवर में पांच विकेट पर 188 रन बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रहा। कर्नाटक क्वार्टर फाइनल में सोमवार को पंजाब का सामना करेगा।
Vijay Hazare Trophy : मुंबई को हरा उत्तर प्रदेश फाइनल में
मुंबई की अनुभवहीन टीम को आठ विकेट से हराकर उत्तर प्रदेश ने शनिवार को यहां विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।
शिवम मावी की अगुवाई में उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके बल्लेबाजों की मददगार पिच पर मुंबई को 220 रन पर आउट कर दिया । मावी ने 41 रन देकर चार विकेट लिये जबकि कार्तिक त्यागी और शिवा सिंह को दो दो विकेट मिले।
जवाब में उत्तर प्रदेश के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज आर्यन जुयाल ने 103 गेंद में 82 रन बनाये । सलामी बल्लेबाज माधव कौशिक ने 75 गेंद में 46 रन का योगदान दिया । कप्तान करण शर्मा ने 38 गेंद में नाबाद 42 रन बनाये।
Vijay Hazare Trophy : केरल को हरा जम्मू कश्मीर क्वार्टरफाइनल में
जम्मू कश्मीर ने केरल पर सात विकेट की जीत से विजय हजारे ट्राफी में अपना स्वप्निल सफर क्वार्टरफाइनल तक बढ़ा दिया।
फॉर्म में चल रहे औकिब नबी ने करियर का सर्वश्रेष्ठ (39 रन देकर चार विकेट) प्रदर्शन किया जिससे जम्मू कश्मीर ने केरल को 47.4 ओवर में महज 174 रन पर समेट दिया। जवाब में जम्मू कश्मीर ने शुभमन खजूरिया (76 रन) और कामरान इकबाल (51 रन) के अर्धशतकों तथा 21.4 ओवर में उनकी 113 रन की भागीदारी से 37.5 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया।