20 C
Patna
Monday, December 16, 2024

विजय हजारे ट्रॉफी : झारखंड की पंजाब पर 2 रन की रोमांचक जीत

इंदौर। अभिषेक शर्मा (56 रन) व मनदीप सिंह (68 रन) की अर्धशतकीय पारी और सिद्धार्थ कौल  (44 रन देकर 3 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद भी पंजाब को विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत सोमवार को खेले गए मैच में झारखंड से मात्र 2 रन से हार खानी पड़ी।

 39.4 ओवर तक पंजाब ने छह विकेट पर 195 रन बना लिये थे और उसके चार विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए और पूरी टीम 215 रनों पर सिमट गई।

एलीट ग्रुप बी के अंतर्गत एसएस क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में टॉस झारखंड ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। झारखंड की शुरुआत खराब रही। मध्यप्रदेश के खिलाफ शानदार 173 रनों की पारी खेलने वाले ईशान किशन को संदीप शर्मा ने 4 रन पर बोल्ड आउट कर दिया। उनकी जगह आये कुमार कुशाग्रा भी कुछ नहीं कर पाये और 32 रन पर झारखंड के दो विकेट गिर गए। इसके बाद उत्कर्ष सिंह ने विराट सिंह के साथ  मिल कर पारी को आगे बढ़ाया 65 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी।

झारखंड को तीसरा झटका विराट सिंह के रूप में लगा। वे 27 रन बना कर आउट हुए। टीम के स्कोर में छह रन जुटा था कि उत्कर्ष सिंह भी अभिनव शर्मा के शिकार हो गए। उत्कर्ष सिंह ने 78 गेंदों में 51 रन बनाये। निचले क्रम में शहबाज नदीम ने नाबाद 45 रनों की पारी खेल कर टीम का स्कोर 50 ओवर में 217 रन पहुंचाया। अनूकुल राय ने 18, सुमित कुमार ने 16, रंजनदीप ने 11 रन बनाये।

पंजाब की ओर से संदीप शर्मा ने 30 रन देकर 1, सिद्धार्थ कौल ने 44 रन देकर 3, अभिनव शर्मा ने 34 रन देकर 1  और मयंक मार्कंडेय ने 33 रन देकर दो विकेट चटकाये।

जवाब में पंजाब की शुरुआत ठीक नहीं रही पर सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने मनदीप सिंह के साथ मिल कर पंजाब को संभाला और इसके बाद गुरकीरत मान ने 37 रन बना कर पंजाब को जीत की राह पर लौटा दिया पर मध्य क्रम व निचले क्रम के असफल होने के बाद पंजाब की टीम 45.5ओवर में 215 रन पर ऑल आउट हो गई।

झारखंड की ओर से वरुण एरोन ने 59 रन देकर दो, राहुल शुक्ला ने 34 रन देकर दो, बाल कृष्णा ने 35 रन देकर 1,शहबाज नदीम ने 36 रन देकर 2 और अनुकूल राय ने 38 रन देकर दो विकेट चटकाये।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights