सौराष्ट्र ने सोमवार को यहां ग्रुप ए के मैच में त्रिपुरा को चार विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में अपनी जगह लगभग पक्की कर दी।
चंडीगढ़ भी नॉकआउट की दौड़ में बना हुआ है। उसने ग्रुप ए के एक अन्य मैच में हिमाचल प्रदेश को पांच विकेट से पराजित किया।
सौराष्ट्र और चंडीगढ़ दोनों के पांच जीत और एक हार से समान 20 अंक हैं। सौराष्ट्र बेहतर रन रेट के कारण शीर्ष पर है।
ग्रुप के एक अन्य मैच में हिमाचल प्रदेश ने एकांत सेन के 116 रन की मदद से आठ विकेट पर 302 रन बनाए। उसकी तरफ से प्रशांत चोपड़ा ने भी 69 रन का योगदान दिया।
अन्य मैचों में उत्तर प्रदेश ने मणिपुर को आठ विकेट से हराकर 16 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया जबकि हैदराबाद में गुजरात को चार विकेट से हराया।