बेंगलुरु। विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप सी के अंतर्गत कर्नाटक के खिलाफ खेले गए मैच में बिहार के विकेट और रन के लिए तरसे। एक शकीबुल गणि को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया और टीम को रनों से हार मिली। जहां तक बिहार के गेंदबाजों का सवाल है वहां बिहार को पहली सफलता तब मिली जब कर्नाटक का स्कोर 153 रन पहुंचा और इसके बाद अंतिम क्षणों में बिहार के अनुज राज को दो विकेट मिला। सारे टॉप बल्लेबाज व गेंदबाज इस मैच में भी फेल रहे और बिहार 267 रन से हार गया।
बेंगलुरु के जस्ट क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में सोमवार की सुबह बिहार ने टॉस जीता और कर्नाटक को बैटिंग का न्योता दिया। कर्नाटक ने रविकुमार सामर्थ के नाबाद 158 रनों की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 3 विकेट पर 354 रन बनाये। रविकुमार के अलावा देवदत्त पड्डिकल ने 97, केवी सिद्धार्थ ने 76 रन बनाये। बिहार को पहली सफलता राहुल कुमार ने देवदत्त पड्डिकल को दिलाई। इस समय कर्नाटक का स्कोर 29.3 ओवर में 153 रन था। इसके बाद रविकुमार और केवी सिद्धार्थ ने शानदार बैटिंग करते हुए स्कोर आगे बढ़ाया। बिहार के अनुज राज ने 49वें ओवर में केवी सिद्धार्थ और अनिरुद्ध को आउट किया लेकिन तबतक कर्नाटक पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर चुका था।
जवाब में बिहार के सारे टॉप बैट्समैन नतमस्तक हो गए। केवल शकीबुल गणि ने विकेट पर टिकने का साहस दिखाया और अतत: पूरी टीम 27.2 ओवर में 87 रनों पर ऑल आउट हो गई। शकीबुल गणि ने 75 गेंदों में 37, मंगल महरौर ने 8, आशुतोष अमन ने 11, अनुज राज ने 10 रन बनाये।
कर्नाटक की ओर से अभिमन्यु मिथुन ने 7 रन देकर दो, एम प्रसिद्ध ने 17 रन देकर चार, जे सुचिथ ने 14 रन देकर 1,श्रेयस गोपाल ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाये।