पाकुड़। पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ एवं पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ की ओर से टोक्यो ओलंपिक में भारत के पदक विजेताओं के लिए विजय उत्सव मनाया गया। शहर के बैंक कॉलोनी स्थित स्टेडियम में आयोजित इस समारोह में अतिथि के रूप में पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा उर्फ (बुल्टी) तथा पाकुड़ जिला ओलंपिक सघं अध्यक्ष अर्धेन्दू शेखर गांगुली उपस्थित थे।
अतिथियों ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा सराहनीय प्रदर्शन कर देश का गौरव बढ़ाया है विशेष कर एथलेटिक्स की जैवलिन थ्रो स्पर्धा में नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीत एथलेटिक्स में देश को पहला ऐतिहासिक स्वर्ण पदक दिलाया जिससे पूरा देश खुशी से झूम उठा है।
भारतीय महिला हॉकी टीम में शामिल झारखंड की सलीमा टेटे, निक्की प्रधान एवं तीरंदाजी में दीपिका कुमारी द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अर्धेन्दू शेखर गांगुली, पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष सह पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा उर्फ बुल्टी, पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव व पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ महासचिव रणवीर सिंह, जिला ओलंपिक उपाध्यक्ष , सुजीत विद्यार्थी,रूपेश कुमार साह, नारायण चंद्र रॉय (वुशु प्रशिक्षक), अभिषेक पांडे, दीपाली शाह मिश्रा, एम.डी फरीद, विजय भंडारी, निपेन सिंह, दीपक सिंह,अशोक कुमार सिन्हा, कृष्ण कुमार,पंकज अग्रवाल , प्रवीण कुमार, सुमंतो दास आदि पदाधिकारी तथा खेल प्रेमी खिलाड़ी मौजूद थे।
- शिवहर जिला क्रिकेट लीग : गुरु द्रोणा क्रिकेट क्लब की शानदार जीत
- कर्नल सीकेनायडू ट्रॉफी प्लेट ग्रुप: पहले दिन बिहार का दबदबा
- रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप फाइनल: बिहार के बिपिन सौरभ का शानदार शतक
- वैशाली जिला क्रिकेट लीग: डीएनएस क्लब का शानदार प्रदर्शन
- बिहार के पूर्व रणजी कप्तान वीर प्रताप सिंह ने घरेलू क्रिकेट से लिया संन्यास