पूर्णिया, 18 जनवरी। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित पूर्णिया जिला अंडर-19 चैंपियनशिप के एक मुकाबले में वाइस प्रेसिडेंट इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेक्रेटरी इलेवन को 71 रन से पराजित किया।
टॉस जीतकर वाइस प्रेसिडेंट इलेवन के कप्तान मधुकर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। बल्लेबाजी में राहुल ने नाबाद 81 गेंदों पर 51 रन की संयमित पारी खेली। अभिषेक ने 69 गेंदों पर 56 रन, युवराज ने 52 गेंदों पर 36 रन और शिवम ने 44 गेंदों पर 23 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। सेक्रेटरी इलेवन की ओर से गेंदबाजी में शोएब, अमृत, हर्ष और गौरव ने 2-2 विकेट हासिल किए।
205 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेक्रेटरी इलेवन की टीम 37.2 ओवरों में 133 रन पर सिमट गई। बल्लेबाजी में असर ने 49 गेंदों पर 16 रन, अबू बकर ने 19 गेंदों पर 22 रन और हर्ष ने 32 गेंदों पर 18 रन बनाए, लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।
वाइस प्रेसिडेंट इलेवन की ओर से गेंदबाजी में शहजाद डेरेन और मयंक ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि युवराज को 1 सफलता मिली। शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए शहजाद डेरेन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मैच में निर्णायक की भूमिका रवि और विशाल ने निभाई, जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी आनंद के पास रही।