पटना। रत्नेश सिंह (11 रन देकर 3 विकेट, 56 रन) के हरफनमौला खेल की बदौलत वैशाली ने बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना शानदार आगाज किया है।
पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में पाटिलपुत्र जोन के अंतर्गत खेले गए अपने पहले मैच में वैशाली ने सारण को चार विकेट से हराया। सारण की यह लगातार दूसरी हार है।
सोमवार को खेले गए मैच में सारण ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज हर्षित सिंह और प्रवीण कुमार सिंह विकेट पर नहीं टिक पाये। इसके बाद प्रशांत सिंह को छोड़ सारे बल्लेबाज आते-जाते रहे और इस तरह सारण की टीम 35.1 ओवर में 126 रन पर ऑल आउट हो गई। प्रशांत सिंह ने 53 गेंदों में सात चौकों की मदद से 49 रन की पारी खेली। हिमांशु कुमार शर्मा ने 14,प्रशांत कुमार सिंह ने 12,अनूप कुमार ने 10 और राजू कुमार ने 13 रन बनाये। अतिरिक्त से 16 रन बने। वैशाली की ओर से अनुनय नारायण सिंह ने 11 रन देकर दो, अनुनय कुमार झा 28 रन देकर दो,आदित्य आनंद ने 20 रन देकर दो और रत्नेश सिंह ने 11 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
जवाब में वैशाली की शुरुआत काफी खराब रही। सलामी बल्लेबाज शिवम कुमार और सांकेय कुमार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद रत्नेश सिंह और अभिषेक कुमार ने पारी को संभाला और बाद में अभिषेक आनंद ने अच्छी बैटिंग कर वैशाली को चार विकेट से जीत दिला दी। वैशाली ने 23.1 ओवर में छह विकेट पर 131 रन बनाये। वैशाली की ओर से रत्नेश सिंह ने 60 गेंदों में दस चौकों की मदद से 56, अभिषेक कुमार 23 गेंदों में 3 चौका की मदद से 20,अभिषेक आनंद ने 27 गेंद में 4 चौका व 1 छक्का की मदद से नाबाद 32 रन बनाये।
सारण की ओर से अनूप कुमार ने दो जबकि प्रशांत कुमार सिंह, राजू कुमार, प्रशांत सिंह और प्रिंस ने 1-1 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
सारण : 35.1 ओवर में 126 रन पर ऑल आउट हिमांशु कुमार शर्मा 14, प्रशांत कुमार सिंह 12, प्रशांत सिंह 49, अनूप कुमार 10,राजू कुमार 13, वैशाली गेंदबाजी-अनुनय नारायण सिंह 2/11,अनीस 1/19,अनुनय कुमार झा 2/28,आदित्य आनंद 2/20, रत्नेश सिंह 3/11
वैशाली : 23.1 ओवर में छह विकेट पर 131 रन रत्नेश सिंह 56, अभिषेक कुमार 20,अभिषेक आनंद नाबाद 32, अतिरिक्त 16, सारण गेंदबाजी : प्रशांत कुमार सिंह 1/34, राजू कुमार 1/20,प्रशांत सिंह 1/20, अनूप कुमार 2/33, प्रिंस 1/14