पटना। नालंदा वित्रा अवेंजर्स को 48 रन से हरा कर वैशाली फॉर्म चाउ एंजल्स ने वीमेंस चैलेंजर्स प्लेयर्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
स्थानीय ऊर्जा स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस वैशाली फॉर्म चाउ एंजल्स ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 21 ओवर में पांच विकेट खोकर 144 रन बनाये। निक्की कुमारी ने 36 गेंदों में 46, हर्षिता भारद्वाज ने 24, प्रीति प्रिया ने 34 गेंदों में 42 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 16 रन बने।
नालंदा वित्रा अवेंजर्स की ओर से रेखा कुमारी ने 31 रन देकर 1,डॉली ने 25 रन देकर दो, रिशिका किंजल ने 13 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में नालंदा वित्रा अवेंजर्स की टीम 21 ओवर में पांच विकेट पर 96 रन ही बना सकी। सोनी ठाकुर ने 17, डॉली ने 24, कोमल कुमारी ने नाबाद 31 रन बनाये। कृति कुमारी ने नाबाद 12 रन की पारी खेली। प्रीति प्रिया ने 20 रन देकर 1, रेशमी ने 24 रन देकर 1 और खुशी सिंह ने 8 रन देकर 3 विकेट चटकाये।