वैशाली जिला क्रिकेट संघ के युवा खिलाड़ी अंकित कुमार का चयन प्रतिष्ठित वीनू मांकड ट्रॉफी 2025 के लिए बिहार अंडर-19 टीम में हुआ है। इस खबर से पूरे वैशाली जिले में खुशी की लहर है।
हाजीपुर के रामभद्र निवासी अंकित कुमार, दिवंगत राकेश कुमार सिंह के पुत्र और मुकेश कुमार सिंह के भतीजे हैं। बचपन में पिता और चाचा का निधन होने के बावजूद, उन्होंने क्रिकेट में अपना करियर जारी रखा।
साल 2019 में उनके छोटे चाचा सतीश सिंह ने अंकित की प्रतिभा को पहचाना और उन्हें बिहार क्रिकेट अकादमी में शामिल करवाया। सतीश सिंह ने अंकित को मार्गदर्शन, आर्थिक सहयोग और मानसिक हौसला प्रदान किया।
बिहार क्रिकेट अकादमी में अंकित ने लगातार मेहनत की। सुबह की प्रैक्टिस, फिटनेस सेशन और कोचों के मार्गदर्शन में उन्होंने खेल को बेहतर बनाया। अकादमी के कोचों के अनुसार अंकित अनुशासित और जुनूनी खिलाड़ी हैं।
हाल ही में बिहार अंडर-19 डोमेस्टिक टूर्नामेंट में अंकित ने तीन मैचों में दो शतक लगाकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इसके परिणामस्वरूप उन्हें बिहार अंडर-19 टीम में स्थान मिला।
अंकित के चयन पर वैशाली जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी, बिहार क्रिकेट अकादमी के कोच और साथी खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि अंकित की मेहनत, लगन और अनुशासन हर युवा क्रिकेटर के लिए प्रेरणा है।
पूरा वैशाली जिला इस सफलता पर गर्व महसूस कर रहा है, और अंकित के पिता राकेश कुमार सिंह और चाचा मुकेश कुमार सिंह भी ऊपर से उनके प्रदर्शन पर गर्व कर रहे होंगे।