पटना, 30 मार्च। टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर चल रही कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग सीजन-5 के तीसरे दिन रविवार यानी 30 मार्च को खेले गए मैचों में जीएनआईओटी ब्लास्टर और आरआईटी चैंपियंस ने जीत हासिल की।
जीएनआईओटी ब्लास्टर ने ऑक्सफोर्ड सुपर किंग्स को 9 विकेट जबकि आरआईटी चैंपियंस ने क्वांटम वारियर्स को 28 रन से हराया। जीएनआईओटी ब्लास्टर के वैभव राज ने 105 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली।
पहला मैच
टॉस ऑक्सफोर्ड सुपरकिंग्स ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। अविनाश कुमार ने 57 रन की पारी खेली।
जवाब में जीएनआईओटी ब्लास्टर ने वैभव राज के 105 रन की मदद से 1 विकेट पर 143 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के वैभव राज को स्पेक्ट्रा फ्लाईऐश प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सुमन कुमार (प्रोफेसर, पीएमसीएच), प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ हेमा नारायण (हर्ष हॉस्पीटल,बोरिंग रोड) और शशि शेखर ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।
दूसरा मैच
क्वार्टम वारियर्स ने टॉस जीता और आरआईटी चैंपियंस को बैटिंग का न्योता दिया। आरआईटी चैंपियंस ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 174 रन बनाये। आदित्य राज ने 72 रन की पारी खेली। क्वाटंम वारियर्स की ओर से राहुल ने 23 रन देकर 5 विकेट चटकाये।
जवाब में क्वाटंम वारियर्स की टीम 19.1 ओवर में 146 रन पर ऑल आउट हो गई। कुमार कर्तव्य ने 33 और साहिल ने 26 रन बनाये। अगस्त्या ने 4 विकेट चटकाये। विजेता टीम के अगस्त्या (18 रन, 4 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
ऑक्सफोर्ड सुपर किंग्स : 19.5 ओवर में 142 रन पर ऑल आउट राजीव 16, प्रियांशु कुमार 34,अविनाश कुमार 57, अतिरिक्त 26,करण कुमार 2/17, विशाल कुमार 1/22, पीयूष रंजन 3/26, हिमांशु कुमार 3/5
जीएनआईओटी ब्लास्टर : 15.2 ओवर में 1 विकेट पर 143 रन, आयुष्मान 24, वैभव राज नाबाद 105, हिमांशु कुमार 1/23
दूसरा मैच
आरआईटी चैंपियंस : 20 ओवर में 174 रन पर ऑल आउट, आदित्य राज 72,अगस्त्या 18,हुजैफा 13,सामर्थ सात्विक 17,अतिरिक्त 23, राहुल 5/23, अमित 3/29, कुमार कर्तव्य 1/15
क्वाटंम वारियर्स : 19.1 ओवर में 146 रन पर ऑल आउट कुमार कर्तव्य 33,पवन कुमार 11, साहिल कुमार 26,आयुष्मान 18,नवराज 12, अतिरिक्त 16,अगस्त्या 4/25,अंशु कुमार 3/25, विराट वैभव 2/24


