15 C
Patna
Tuesday, December 24, 2024

यूएस ओपन टेनिस : जोकोविच और ओसाका दूसरे दौर में, गॉफ बाहर

न्यूयार्क। नोवाक जोकोविच ने वर्ष 2020 में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए आसान जीत के साथ यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की लेकिन अमेरिकी किशोरी कोको गॉफ को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा।

विश्व के नंबर एक सर्बियाई खिलाड़ी ने अपना 18वें ग्रैंडस्लैम जीतने के अभियान की शुरुआत दामिर दाजुमहर पर 6-1, 6-4, 6-1 की जीत से की। इस तरह से उन्होंने इस साल अपना रिकार्ड 24-0 पर पहुंचा दिया है। उन्होंने इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब भी जीता था। कोविड-19 महामारी के कारण इस बार यूएस ओपन में दर्शकों को अनुमति नहीं दी गयी है।

इस बीच 2018 की महिला चैंपियन नाओमी ओसाका को अपनी हमवतन जापानी खिलाड़ी मिसाकी दोइ के खिलाफ तीन सेट तक जूझना पड़ा। चौथी वरीयता प्राप्त ओसाका को कोर्ट कवर करने में परेशानी हो रही थी लेकिन आखिर में वह विश्व में 81वें नंबर की दोइ को 6-2, 5-7, 6-2 से हराने में सफल रही।

अमेरिका की कोको गॉफ हालांकि पहले दौर में ही हार गयी। अनास्तेसिया सेवास्तोवा ने इस 16 वर्षीय खिलाड़ी को 6-3, 5-7, 6-4 से हराया। पिछले साल गॉफ तीसरे दौर तक पहुंचने में सफल रही थी।

महिला वर्ग में ही शीर्ष वरीयता प्राप्त कारोलिना पिलिसकोवा ने सीधे सेटों में जीत दर्ज की। उन्होंने एंजेलिना कालिनिना को 6-4, 6-0 से पराजित किया। तीन बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन एंजेलिक कर्बर ने अजला टोमजानोविच को 6-4, 6-4 से हराया। टूर्नामेंट में खेल रही सबसे युवा खिलाड़ी 15 वर्षीय रोबिन मोंटगोमेरी पहले दिन बाहर हो गयी। उन्हें 23वीं वरीय यूलिया पुतिन्तसेवा ने 6-1, 6-3 से पराजित किया।

पुरुष वर्ग में स्टीव जॉनसन ने 16वीं वरीयता प्राप्त जॉन इसनर को तीन घंटे 50 मिनट तक चले मैच में 6-7 (5), 6-3, 6-7 (5), 6-3, 7-6 (3) से हराया। नौंवी वरीयता प्राप्त डिएगो श्वार्टजमैन भी पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाये। कैमरन नोरी ने उन्हें लगभग चार घंटे तक चले मैच में 3-6, 4-6, 6-2, 6-1, 7-5 से शिकस्त दी।

सातवीं वरीयता प्राप्त डेविड गोफिन ने रीली ओपेलका को 7-6, 3-6, 6-1, 6-4 से जबकि 19वें वरीय टेलर फ्रिट्ज ने डोमिनिक कोफर को 6-7, 6-3, 6-2, 6-4 से पराजित किया। पुरुष वर्ग के अन्य मैचों में चौथी वरीयता प्राप्त स्टेफेनोस सिटिसिपास, पांचवीं वरीयता प्राप्त अलेक्सांद्र जेवरेव और12वें वरीय डेनिस शापोवालोव ने भी दूसरे दौर में जगह बनायी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights