न्यूयॉर्क। कनाडा की युवा टेनिस खिलाड़ी बियांका एंड्रेस्कू ने विश्व की नंबर 15 खिलाड़ी ब्राज़ील की बियत्रिज़ हद्दाद माया को हराकर यूएस ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश किया।
गैर-वरीयता प्राप्त एंड्रेस्कू ने अपने से बेहतर रैंक वाली हद्दाद माया को 6-2, 6-4 के सीधे सेटों में मात दी।
एंड्रेस्कू ने पहले दौर में हार्मनी टैन के सामने संघर्ष किया था, लेकिन दूसरे दौर में उन्होंने अपनी ब्राज़ीलियन प्रतिद्वंदी के सामने अनुशासनात्मक खेल दिखाया। हद्दाद माया इस सत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉटिंघम और बर्मिंघम में खिताब जीत चुकी हैं, लेकिन एंड्रेस्कू के प्राकृतिक खेल के सामने वह बेअसर नज़र आयीं।
एंड्रेस्कू अब अगले दौर में सिनसिनाटी ओपन चैंपियन और जुलाई से अब तक सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली फ्रांस की कैरोलीन गार्सिया का सामना करेंगी। गार्सिया ने दूसरे दौर में एना कालिन्सकाया को 6-3, 6-1 से मात दी थी।
गार्सिया ने एंड्रेस्कू के साथ मैच के बारे में कहा, यह एक अच्छी चुनौती होने वाली है। हम जानते हैं कि ग्रैंड स्लैम में तीसरा राउंड हमेशा मुश्किल मुकाबला होता है। मुझे सिनसिनाटी और पहले दो मैचों से आत्मविश्वास लेते हुए इसके लिये तैयार होना होगा, और जीत हासिल करनी होगी। उल्लेखनीय है कि गार्सिया ने जुलाई में बैड होमबर्ग फाइनल में एंड्रेस्कू को 6-7(5), 6-4, 6-4 से मात दी थी।