जमुई जिला क्रिकेट संघ से जुड़ी मां शारदा क्रिकेट क्लब की अध्यक्ष उर्वशी सिंह पहली महिला सदस्य के रूप में संघ में प्रवेश की हैं। गुरूवार को स्पेशल जेनरल मीटिंग में संघ के सदस्यों ने सर्वसम्मति से उनका स्वागत किया।
बैठक के उपरांत उन्होंने बताया कि जमुई के अलावे पूरे बिहार में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देंगी। प्राथमिकता के तौर पर सबसे पहले जमुई में महिला क्रिकेट टीम को मजबूत करेंगे। इसके बाद बीसीए से अनुमति लेकर पूरे बिहार का भ्रमण करेंगे। जिन जिलों में महिला क्रिकेट टीम नहीं है। वहां की लड़कियों को इसके लिए प्रेरित करेंगे।
उन्होंने बताया पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सबा करीम का मैं एक बार इंटरव्यू देख रहा था। उन्होंने भी बिहार में महिला टीम को आगे लाने की बात कही थी। उनके उस इंटरव्यू ने मुझे काफी प्रेरित किया है। मैं फिलहाल बीसीए के अध्यक्ष राकेश तिवारी से बात कर बिहार में महिला क्रिकेट को आगे ले जाने का काम करूंगी। मैं चाहती हूं कि इसके लिए बीसीए मेरी मदद करे।