पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के तत्वावधान में चल रही वीमेंस अंडर-23 टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में बिहार को हार का सामना करना पड़ा। केरल ने बिहार को सात विकेट से पराजित किया। बिहार कल रेलवे से भिड़ेगा।
गुवाहाटी में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत मंगलवार को शहर के एनएफआरएसए ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस बिहार ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 66 रन बनाये। श्रुति गुप्ता ने 31 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 14, अपूर्वा कुमारी ने 5, हर्षिता भारद्वाज ने 4, कप्तान शिखा सिंह ने 2, याशिता सिंह ने 20 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 19, प्रीति कुमारी ने 1, प्रियंका कुमारी ने 2, रचना कुमारी ने 3, निवेदिता भारती ने नाबाद 2 रन बनाये। केरल की ओर से अंजना ने 9 रन देकर 2, ए. मैथ्यूज ने 8 रन देकर 1, के मैथ्यू ने 12 रन देकर 1, ए सुरेंद्रण ने 7 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में केरल ने 14 ओवर में तीन विकेट पर 67 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। ए. बाबू ने 16, जिसना जोसफ ने 7, मीनू मानी ने 13, जिलू जोसेफ ने नाबाद 17, कैथी मैथ्यू ने नाबाद 5 रन बनाये। बिहार की ओर से प्रीति कुमारी ने 16 रन देकर 2 और निवेदिता ने 16 रन देकर 1 विकेट चटकाये।