पटना। बिहार की चार बालिका फुटबॉलरों नेशनल अंडर-17 बालिका फुटबॉल कैंप के लिए बुलावा आया है। यह कैंप भुवनेश्वर में दस अगस्त से आयोजित किया जायेगा। कैंप दस अगस्त से 16 अगस्त तक चलेगा।
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के पत्र के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार असम में आयोजित जूनियर बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप के आधार पर कुल 21 खिलाड़ियों का चयन इस कैंप के लिए किया गया है। इन 21 खिलाड़ियों में बिहार की चार प्लेयर्स खुशी कुमारी (गोलकीपर), निभा कुमारी, लक्की कुमारी, साबरा खातून को भी शामिल किया गया है। लक्की कुमारी इस चैंपिनयशिप की सर्वश्रेष्ठ दागने वाली खिलाड़ी रही हैं। इस चैंपियनशिप में बिहार की टीम उपविजेता बनी थी।
इस कैंप के दौरान खिलाड़ियों को विशेष ट्रेनिंग की जायेगी। साथ ही फीफा अंडर-17 वीमेंस विश्व कप के लिए घोषित भारतीय टीम के साथ फ्रेंडली मैच खेलने का मौका मिलेगा।