पटना, 12 अक्टूबर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन अंडर-15 बालिका वर्ग के TW-3 टेस्ट के लिए जिला संघों से प्रतिभावान प्लेयरों की सूची मांगी गई थी। पटना जिला क्रिकेट संघ तदर्थ समिति की ओर से इसके लिए कुल 8 प्लेयरों की सूची भेजी गई है।
तदर्थ समिति के चेयरमैन राजेश कुमार के हस्ताक्षर से भेजे गए प्लेयरों के नाम इस प्रकार हैं-
नंदनी पंडित, साक्षी कुमारी, स्नेहा प्रकाश,साक्षी सिंह, प्राची सिंह, यशिका राज, आद्रिका कुमारी, सौम्या अखौरी।
जो सूचना बीसीए द्वारा जारी की गई है उसके अनुसार जिला संघों की कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के तीन सक्षम पदाधिकारियों के हस्ताक्षर से प्रेषित किया जाना है। जिला संघ की कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के द्वारा अधिकृत कमेटी के पदाधिकारी के द्वारा प्रेषित किया जाय। इस मामले में जिला क्रिकेट संघ के कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के बैठक की निर्णय की अभिप्रमाणित छाया प्रति भी संलग्न करनी है।
खिलाड़ियों के इस वर्ग ग्रुप में खेलने की पात्रता के लिए बीसीसीआई के ODMS के रूल्स के अनुसार:
A. जन्म तिथि: 01.09.2008 से 31.08.2010 तक।
B. आवासीय
C. अंतिम तीन वर्ष का मार्क्स सीट जिसमें जन्म तिथि अंकित हो।
D. बोनाफाइड सर्टिफिकेट
E. आधार कार्ड
विशेष जानकारी के लिए संलग्न बीसीसीआई के ODMS का अवलोकन करे।