पटना। पटना जिला के मसौढ़ी बाजार के डीएन कॉलेज ग्राउंड पर चल रहे प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल अंडर-14 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए मैच में लीड्स एशियन स्कूल ने जीत हासिल की। उसने एसएसआर सीए को 102 रनों से पराजित किया।
एसएसआर क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लीड्स एशियन स्कूल ने पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में छह विकेट पर 196 रन बनाये। कुमार शान ने 60 रन, प्रियांशु ने 26 रन, शुभम ने 23, सूरज ने 21 रन बनाये। अमन ने 46 रन देकर तीन विकेट चटकाये।
जवाब में एसएस आर क्रिकेट एकेडमी की टीम 21.1 ओवर में 94 रनों पर सिमट गई। कनिष्क ने 23 रन, आकाश ने 14 रन बनाये। सूरज ने 9 रन देकर तीन, कुमार शान ने 6 रन देकर दो विकेट चटकाये। कुमार शान को अखिलेश अकेला ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।