लाहौर, 26 जनवरी। पाकिस्तान के पुरुषों के टी20 विश्व कप में भाग लेने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने सोमवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात के बाद कहा कि इस मुद्दे पर अंतिम फैसला शुक्रवार या अगले सोमवार तक लिया जाएगा।
प्रधानमंत्री से बैठक के बाद बयान
नकवी ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि प्रधानमंत्री के साथ हुई लंबी बैठक में आईसीसी से जुड़े मामलों पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने सभी विकल्पों पर गंभीरता से विचार कर समाधान निकालने के निर्देश दिए हैं। नकवी के अनुसार, यही तय हुआ है कि अंतिम निर्णय जल्द घोषित किया जाएगा।
संभावित विकल्पों पर मंथन
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री को उन परिस्थितियों से अवगत कराया गया जिनमें पाकिस्तान या तो विश्व कप के लिए अपनी टीम न भेजने का फैसला कर सकता है, या टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हुए 15 फरवरी को भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले का बहिष्कार कर सकता है। बैठक में इन विकल्पों के खेल, कूटनीति और सुरक्षा से जुड़े पहलुओं पर विचार किया गया।
बांग्लादेश प्रकरण और बदली स्थिति
पीसीबी पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि बांग्लादेश के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद बदली परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ही पाकिस्तान की भागीदारी पर अंतिम फैसला लेगी। बीस टीमों के इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया गया है।
सुरक्षा चिंताओं पर आईसीसी का रुख
बांग्लादेश ने भारत में सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए अपने मैच श्रीलंका में कराने की मांग की थी, लेकिन आईसीसी ने इस प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा कि किसी ठोस खतरे का आकलन नहीं हुआ है। इसी घटनाक्रम के बाद से क्षेत्रीय क्रिकेट परिदृश्य में हलचल तेज हो गई है।
आगे क्या?
पीसीबी और पाकिस्तान सरकार के बीच जारी विचार-विमर्श के बीच क्रिकेट जगत की नजरें अब उसी अंतिम फैसले पर टिकी हैं, जो आने वाले दिनों में टी20 विश्व कप की तस्वीर साफ करेगा।