देवघर, 4 सितंबर। देवघर जिला क्रिकेट एसोसिएशन की दो महिला क्रिकेट खिलाड़ी का हुआ महिला टी 20 लीग जीपीएल (JPL) झारखंड प्रीमियर लीग प्रतियोगिता में हुआ है। वीमेंस टी20 जीपीएल 5 से 15 सितंबर तक रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जायेगा। इस प्रतियोगिता कुल 5 टीम हैं जिसमें हर टीम को चार लीग मैच खेलने को मिलेंगे। देवघर की दोनों खिलाड़ी अलग-अलग टीम में खेल रही है। रांची रॉयल से पूर्णिमा कुमारी जबकि बोकारो वॉरियर्स से सुलेखा टुडू खेलेंगी।
इस दोनों खिलाड़ियों के चयन को लेकर संगठन के सचिव विजय झा, अनिल झा, संजय मालवीय, वीरेंद्र कुमार सिंह, अरविंद किस्कू, सुरेश झा ,इफ्तिखार सेख, अतिकुल रहमान, नवीन शर्मा, नीरज कुमार सिन्हा ,राजेश कुमार ,आलोक राजहंस, ज्ञान प्रकाश सिंह, अभय गुप्ता ,हिमांशु कुमार ,अमरेंद्र कुमार ,कृष्ण कुमार सिंह ,राजेश सिंगारी ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी है। इन दोनों खिलाड़ियों के कोच निवास मंडल ने भी अपने प्रशिक्षुओं को बधाई दी है। इसकी जानकारी देवघर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव एवं मीडिया प्रभारी राकेश पांडे ने दी।