पटना, 11 मार्च। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा पटना जिला में क्रिकेट संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति द्वारा पटना सिटी के मनोज कमलिया स्टेडियम में पटना जिला अंडर-19 बालक टीम का सेलेक्शन ट्रायल शुरू हुआ।
ट्रायल का विधिवत उद्घाटन पूर्व क्रिकेटर और समाजसेवी शशि शेखर रस्तोगी, अंजनी मिश्र, तदर्थ समिति के संयोजक राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर क्रिकेट खेल कर किया।
तदर्थ समिति के संयोजक राजेश कुमार ने बताया कि सेलेक्शन ट्रायल के मुख्य चयनकर्ता मनोज कुमार हैं जबकि राजीव शेखर और संजय कुमार सदस्य के रूप में शामिल हैं।

तदर्थ समिति के सदस्य रहबर आबदीन ने बताया कि पहले दिन कुल 120 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि कुछ खिलाड़ी परीक्षा की वजह से आ सके। सेलेक्शन ट्रायल रविवार को भी जारी रहेगा। खिलाड़ियों को दस बजे रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।
उन्होंने बताया कि इस सेलेक्शन ट्रायल के उपरांत चार टीमें गठित की जाएंगी जिनके बीच ट्रायल मैच कराया जायेगा और उसके प्रदर्शन के आधार पर जिला टीम का चयन किया जायेगा।
ट्रायल के दौरान संयोजक रणधीर कुमार, जगुआर क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष कन्हैया यादव समेत कई वरिष्ठ नागरिक एवं पूर्व खिलाड़ी मौजूद थे। इस अवसर पर पूर्व क्रिकेटर एवं कोच राजेश चौधरी भी उपस्थित रहे और उदीयमान खिलाड़िओं को महत्वपूर्ण सुझाव दिए।





