पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित कर्नल सीके नायडू अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट में सिक्किम के खिलाफ आगामी 13 जनवरी से होने वाले मैच के लिए बिहार टीम में दो परिवर्तन किया गया है। अपूर्वा आनंद के द्वारा व्यक्तिगत कारणों से टीम के लिए उपलब्ध नहीं रहने के कारण अपूर्वा की जगह पर मो आसिफ को तथा अमरजीत राय के स्थान पर विश्वजीत गोपाला को टीम में स्थान दिया गया है। दोनों खिलाड़ियों को होटल पाटलिपुत्रा कांटिनेंटल, पटना में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।
बिहार की टीम की इस प्रकार है: सचिन कुमार सिंह (कप्तान), शकीबुल गणि (उपकप्तान), अनमोल बोनी, विपिन सौरभ, उत्कर्ष भाष्कर, हर्ष राज,विश्वजीत गोपाला, सूरज शर्मा, विभूति भास्कर, विनीत चौहान, प्रशांत कुमार सिंह, पवन कुमार, विकास झा, मो आसिफ,सौरभ सिंह।
25