पटना। बिहार क्रिकेट जगत की ओर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर बिहार के एक स्टार क्रिकेटर का दो जन्मतिथि की कॉपी वायरल हो रही है। इस स्टार क्रिकेटर का नाम सचिन कुमार सिंह। सचिन कुमार सिंह अभी बिहार सीनियर टीम के सदस्य हैं। सीनियर टीम का मतलब यह है कि चेन्नई में सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने गई बिहार टीम।
इनके जन्म प्रमाण पत्र को प्रतियां वायरल हो रही है। दोनों में बहुत कुछ समान है। दोनों जन्म प्रमाण पत्र के निर्गत करने की तिथि एक है यानी 07.07.2015। दोनों का एनबी नंबर भी समान है यानी 11641702।
पर इन दोनों में एक फर्क है। दोनों की जन्मतिथि अलग-अलग है। एक में जन्मतिथ 25.12.97 है तो दूसरे में जन्म तिथि 25.12.1993।
खबर है कि इस खिलाड़ी के जन्म प्रमाण पत्र की गड़बड़ी की शिकायत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) तक पहुंचा दी गई है।


बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में प्लेयरों के जन्म प्रमाण पत्र को लेकर घालमेल का मामला पहली बार सामने नहीं आया है। इसके पहले कई क्रिकेटरों का इस तरह का मामला सामने आ चुका है। कईयों को इस मामले को दंडित भी किया जा चुका है। एक क्रिकेटर का संडे का बना हुआ जन्मप्रमाण पत्र सामने आया था। कुछ मैच के लिए यह खिलाड़ी बाहर किया गया था पर फिर इस क्रिकेटर को टीम में जगह दी गई है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) उम्र संबंधी मामले को लेकर काफी सख्त है।
अब देखना है कि इस खिलाड़ी के मामले में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के आला अधिकारी और बीसीसीआई क्या एक्शन लेते हैं। खेलढाबा.कॉम इस वायरल कागजात की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इसकी जांच तो सक्षम प्राधिकार ही कर सकता है।
क्या कहना है बिहार क्रिकेट संघ का
इस मामले पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवक्ता सह बीसीए अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार संजीव कुमार मिश्र ने कहा कि फिलहाल इस मामले की जानकारी बीसीए को नहीं है। इस मामले में किसी भी व्यक्ति ने न तो कोई शिकायत की और ना ही तो बीसीसीआई के द्वारा इस संबंध में बीसीए से कोई जानकारी मांगी गई है।
उन्होंने कहा कि जब बीसीए को इस संबंध में कोई शिकायत मिलेगी तो मामले की जांच कराने के उपरांत बिहार क्रिकेट संघ इस मामले में बीसीसीआई द्वारा बनाये गए नियमों के आलोक उचित कार्रवाई करेगा।
अपने जिला से लेकर देश-दुनिया की खेल गतिविधियों की ताजा-तरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए डाउनलोड करें kheldhaba ऐप। डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को करें क्लिक।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android

