पटना। पटना के हार्डिंग पार्क में प्रीमियर स्पोर्टिंग फुटबॉल एकेडमी ने आईएसएल की यूथ टीम के अंडर-14, 15 के लिए ट्रायल लिया। जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। मौके पर राष्ट्रीय खिलाड़ी श्रवण कुमार दयाल, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी और प्रीमियर स्पोर्टिंग फुटबॉल एकेडमी के मुख्य कोच इंद्रकांत शुक्ला, एकेडमी के एडमिन और कोच ऋषिकेश सिंह और एकेडमी के हेड कोऑर्डिनेटर और ऑपरेशनल मैनेजर पंकज सोमवंशी मौजूद रहें।
खिलाड़ियों में ट्रायल को लेकर काफी उत्साह रहा। सोमवंशी ने बताया कि यहां पर जो तीन बच्चे सबसे उम्दा प्रदर्शन करेंगे वहीं बाहर जाकर आईएसएल की youth team में ट्रायल दे सकेंगे। सोमवंशी ने बताया कि प्रीमियर स्पोर्टिंग फुटबॉल एकेडमी लगातार खिलाड़ियों के लिया बड़े- बड़े club’s के ट्रायल की व्यवस्था उपलब्ध करा रही है। एकेडमी चाहती है कि बिहार के जितने भी अच्छे खिलाड़ी हैं उनको वो बाहर के क्लब में भेज जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ ही महीने पहले एकेडमी ने भारत की सबसे प्रतिष्ठित लीग 2nd division के ट्रायल में खिलाड़ियों को भेजा और खिलाड़ियों का काफी सराहनीय प्रदर्शन रहा।
- मुजफ्फरपुर जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में किंग कोबरा ए टीम जीती
- पूर्णिया में अंडर-19 क्रिकेट कैंप और ट्रायल का आगाज
- बीसीसीआई वीडियो एनालिस्ट परीक्षा में बिहार के एके चंदन का जलवा
- मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता के लिए पटना टीम का सेलेक्शन ट्रायल 28 सितंबर को
- मेजर ध्यानचंद राज्यस्तरीय स्कूली हॉकी टूर्नामेंट राजगीर में 4 अक्टूबर से