पटना। पटना के हार्डिंग पार्क में प्रीमियर स्पोर्टिंग फुटबॉल एकेडमी ने आईएसएल की यूथ टीम के अंडर-14, 15 के लिए ट्रायल लिया। जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। मौके पर राष्ट्रीय खिलाड़ी श्रवण कुमार दयाल, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी और प्रीमियर स्पोर्टिंग फुटबॉल एकेडमी के मुख्य कोच इंद्रकांत शुक्ला, एकेडमी के एडमिन और कोच ऋषिकेश सिंह और एकेडमी के हेड कोऑर्डिनेटर और ऑपरेशनल मैनेजर पंकज सोमवंशी मौजूद रहें।
खिलाड़ियों में ट्रायल को लेकर काफी उत्साह रहा। सोमवंशी ने बताया कि यहां पर जो तीन बच्चे सबसे उम्दा प्रदर्शन करेंगे वहीं बाहर जाकर आईएसएल की youth team में ट्रायल दे सकेंगे। सोमवंशी ने बताया कि प्रीमियर स्पोर्टिंग फुटबॉल एकेडमी लगातार खिलाड़ियों के लिया बड़े- बड़े club’s के ट्रायल की व्यवस्था उपलब्ध करा रही है। एकेडमी चाहती है कि बिहार के जितने भी अच्छे खिलाड़ी हैं उनको वो बाहर के क्लब में भेज जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ ही महीने पहले एकेडमी ने भारत की सबसे प्रतिष्ठित लीग 2nd division के ट्रायल में खिलाड़ियों को भेजा और खिलाड़ियों का काफी सराहनीय प्रदर्शन रहा।
- तेघड़ा में गूंजा मधेपुरा का नाम, सुब्रतो कप अंडर-17 का ताज सिर पर!
- 17 अगस्त से किकऑफ! राज कुमार महासेठ मेमोरियल पटना सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग तैयार
- बीसीए ने पूर्व रणजी क्रिकेटर राजू वाल्श को अर्पित की अपनी श्रद्धांजलि
- ओपन माइंड्स अ बिरला स्कूल के दीपक कुंवर ने योगासन में जीते दो गोल्ड
- Asian Rugby Sevens राजगीर में एशियन रग्बी अंडर-20 सेवेंस चैंपियनशिप का भव्य आगाज़