पटना। बिहार की राजधानी पटना सटे पटना-बख्तियारपुर फोर लेन पर भिखुआ मोड़ के नजदीक नवनिर्मित अत्याधुनिक क्रिकेट एकेडमी नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ क्रिकेट (एनआईओसी) में एडमिशन के लिए ओपन ट्रायल आगामी 6 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा। ओपन ट्रायल के लिए कोई फीस नहीं लिया जा रहा है। साथ ही एडमिशन भी फ्री होगा। आप क्रिकेट किट लेकर जाएं और बेहतर ट्रायल देकर एडमिशन का मौका पाएं। यह जानकारी एकेडमी के निदेशक अमन सचदेवा ने दी। विशेष जानकारी के लिए आप निदेशक अमन सचदेवा से मोबाइल नंबर 87890 66157 पर संपर्क कर सकते हैं।
अमन सचदेवा ने बताया कि हमारे एकेडमी की खासियत यह है कि प्रैक्टिस के अलावा यहां सीनियर लेवल तक का मैच खेलने का बेहतर खेल मैदान भी उपलब्ध होगा।
एकेडमी का आकार और मिलने वाली सुविधा
एकेडमी लगभग साढ़े सात बिगहा में फैला है। यहां दो सीमेंटेड और एक एस्टो टर्फ विकेट है। तीन प्रैक्टिस टर्फ विकेट है। साथ में तीन टर्फ विकेट मैच के लिए उपलब्ध होगा। बॉलिंग मशीन के अलावा स्पीड गन की सुविधा है। बिहार में पहली स्पीड गन मशीन लगाया जा रहा है जिससे गेंदबाज अपनी स्पीड को माप सकेंगे।
बाहर से आयेंगे कोच
अमन सचदेवा ने बताया कि ट्रेनिंग से हम बाहर से कोच को बुलाये हैं। फिलहाल बंगाल के प्लेयर दीपक कुमार आ रहे हैं। इसके अलावा एकेडमी में ट्रेनर व फीजियो की व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि राजधानी और उससे सटे इलाकों के क्रिकेटरों के लिए सबसे बड़ी दिक्कत यह होती है कि उन्हें मैच नहीं मिल पाता है। हमारे एकेडमी में अभ्यास के साथ मैच खेलने के लिए बेहतर ग्राउंड उपलब्ध होगा। यहां बच्चे न केवल प्रैक्टिस करेंगे बल्कि सप्ताह में एक या दो दिन मैच भी खेलेंगे।
इन इलाकों के क्रिकेटरों की समस्या होगी दूर
वे कहते हैं कि अभी फतुहा, दनियावां, बख्तियारपुर इलाके के क्रिकेटरों को अभ्यास करने के लिए पटना जाना पड़ता है। इन क्रिकेटरों को अब पटना जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। वे इस एकेडमी की ओर अपना रुख करेंगे चूंकि हम भी उच्च क्वालिटी की सुविधा उपलब्ध करायेंगे।
एकेडमी का लोकेशन
एकेडमी पटना-बख्तियारपुर फोर लेन पर भिखुआ मोड़ से थोड़ा आगे हाइवे से दो सौ मीटर की दूरी पर अवस्थित है। यहां आप अपनी गाड़ी से जा सकते हैं। ऐसे यहां जाने के लिए ऑटो मीठापुर समेत पटना बाईपास से मिल जाता है। आने वाले दिनों में एकेडमी राजधानी से बस सेवा की शुरुआत भी कर सकता है।