मधुबनी। मधुबनी जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मधुबनी जिला क्रिकेट लीग सत्र 2025-26 के तहत मंगलवार को टाउन क्रिकेट एकेडमी, मधुबनी और न्यू वेव क्रिकेट एकेडमी, जयनगर के बीच मुकाबला खेला गया। यह मैच विद्यालय मैदान, नरार में 35-35 ओवरों का आयोजित किया गया।
टॉस जीतकर टाउन क्रिकेट एकेडमी, मधुबनी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने निर्धारित 35 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 325 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से प्रफुल्ल ने 111 रनों की शतकीय पारी खेली। रणवीर ने 66 रन, आर्यन ने 51 रन, शशि कुमार ने 21 रन, ऋषभ कुमार ने 17 रन और अजय ने 16 रन का योगदान दिया। न्यू वेव क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में बरकट अली और गौरव ने दो-दो विकेट लिए, जबकि मोहम्मद रियाज और रितेश को एक-एक सफलता मिली।
326 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यू वेव क्रिकेट एकेडमी, जयनगर की टीम 29.3 ओवर में 174 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से पीयूष ने 19 रन बनाए, जबकि रितेश और रवि ने 12-12 रन का योगदान दिया।
टाउन क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में प्रफुल्ल ने 4 विकेट झटके। गणेश को 2 विकेट मिले, जबकि रणवीर और आर्यन ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार टाउन क्रिकेट एकेडमी, मधुबनी ने यह मुकाबला 151 रनों से अपने नाम किया।
मैच के शानदार प्रदर्शन के लिए प्रफुल्ल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार निर्णायक चंद्र विजय द्वारा प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के तहत अगला मुकाबला नन्हे क्रिकेट एकेडमी, मधुबनी और एफसीसी उमगांव के बीच खेला जाएगा।