पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 में भाग लेने वाली बिहार टीम की घोषणा होने के बाद बिहार क्रिकेट जगत में कोहराम मचा हुआ। इन सबों के बीच शिवहर जिला क्रिकेट संघ के सचिव नवीन कुमार ने अच्छी अपील की है कि कहा है कि सब साथ मिल कर चलें।
C O M के सभी आदरणीय पदाधिकारियों से मेरा अनुरोध है कि साथ मिलकर एवं पूर्ण एकजुटता के साथ किसी भी समस्या से समाधान तक पहुंचने की कोशिश करें । व्यक्तिगत हितों और भविष्य की चिंता को छोङकर बिहार के बच्चों के वर्तमान को बेहतरीन बनाने का प्रयास करें ।
जैसे प्रत्येक जिला आपके लिए महत्वपूर्ण है वैसे हीं प्रत्येक जिला संघों के लिए C O M के प्रत्येक सदस्य सम्मानित और आदरणीय हैं । हम लोग कभी नहीं चाहते कि आप सबों के बीच वहां कोई बिखराव हो ।
कुछ लोगों की महात्वाकांक्षाओं के कारण जो नुकसान हो रहा है, उसे बिहार क्रिकेट संघ एवं जिला क्रिकेट संघ भुगत रहा है । आप सबों को बहुत लङना पङ रहा है । बहुत मुश्किलें हैं, इससे हम भी सहमत हैं । लेकिन इन परिस्थितियों से परेशान होकर आप सभी अपनी एकजुटता नहीं गंवाइए । आपकी योजनाओं और कार्यों से कुछ सहमत होंगे, कुछ असहमत होंगें । अभी तक आप सभी के समस्त निर्णयों में जिला संघों ने हमेशा अपनी सहमति प्रदान की है । बदले में सिर्फ हमें हमारे हक का सम्मान और खिलाड़ियों को उचित मौका चाहिए, और कुछ भी नहीं । इसलिए नकारात्मक बातों और घटनाओं के पीछे अपनी ऊर्जा नहीं गंवाइए ।
आप सभी से एक हीं अनुरोध है कि क्रिकेट के लिए कुछ ऐसा कर जाइए कि बिहार के खिलाङियों के लिए आप सभी एक मिशाल बन जाएं । ऐसा होने से खिलाड़ियों का भरोसा बढ़ेगा और बिहार का क्रिकेट बुलंदियों को छूएगा ।
C O M के सभी सम्मानित पदाधिकारीगणों से अनुरोध
🙏🏻
नवीन कुमार
सचिव
शिवहर जिला क्रिकेट संघ